तोतारानी, चांदमारी में 21 जून को तथा धर्मकोट, भागसूनाग में 22 जून को बिजली बंद

तोतारानी, चांदमारी में 21 जून को तथा धर्मकोट, भागसूनाग में 22 जून को बिजली बंद
धर्मशाला, 19 जून ( विजयेन्दर  शर्मा ) सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल मैक्लोड़गंज ने सूचित किया है कि 33/11 केवी, 23.15 एमवीए सबस्टेशन तोतारानी के तहत 21 जून, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सामान्य रखरखाव के चलते तोतारानी, नड्डी, टैंगलबुड, डल, बल्ह, गातरी, सतोवरी, चांदमारी, बरनेट, राउं तथा फसर्ट बाजार के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 22 जून, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सबस्टेशन में मरम्मत कार्य इत्यादि के चलते धर्मकोट, शैरी, रक्कड़, गलू, भागसूनाग, अप्पर भागसूनाग, हेनी तथा चकला के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
                   000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने