हिमाचल कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया-दीपक शर्मा


हिमाचल कांग्रेस ने राहुल गांधी के जन्मदिन को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया-दीपक शर्मा
**कांग्रेस प्रवक्ता बोले-प्रदेश में लगभग450 आयोजन किए गए,युवाओं में खासा उत्साह**
  धर्मशाला, 19 जून ( विजयेन्दर  शर्मा )    हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बार राहुल गांधी के जन्मदिन को जनसेवा दिवस के रूप में पूरे प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया।सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 450 सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि करोना संकटकाल के चलते और देश में करोना से हुई भारी तबाही को देखते हुए राहुल गांधी जी ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि उनके जन्मदिन को सादगी के साथ मनाया जाए।इसी के मध्यनजर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फैसला किया था कि इस दिन को जनसेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस अवसर पर करोना पीड़ितों की निस्वार्थ सेवा एवम अन्य सामाजिक आयोजनों को करने का निर्णय लिया गया था।कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह का परिचय देते हुए विभिन्न सामाजिक आयोजन किए।जिसमें गरीबों को भोजन,गौसेवा सदनों में सेवा,पौधारोपण, करोना पीड़ितों को दवाइयां, जनसाधारण के लिए मास्क,सेनेटाइजर, करोना योद्धाओं का सम्मान, अतिनिर्धन परिवारों के लिए आर्थिक सहायता आदि विभिन्न सामाजिक कार्य किए गए।दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं के भारी उत्साह से साफ है कि हिमाचल की जनता राहुल गांधी जी के साथ भावनात्मक रिश्ता रखती है।उन्होंने कहा कि आज देश राहुल गांधी की सोच को समर्थन दे रहा है क्योंकि जिस स्पष्टता के साथ राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जनहित के विषयों पर चेतावनी दी थी उसकी सरकार ने तो अनदेखी की लेकिन जनता समझ चुकी है कि मोदी सरकार ने अगर समय रहते राहुल गांधी द्वारा दिये गए सुझावों पर अमल किया होता तो देश की ऐसी बद्दतर स्थिति नहीं होती।कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल का मज़ाक उड़ाने वाले आज खुद हंसी का पात्र बन गए हैं।जनता अब जुमलेबाजी और साफगोई में फर्क समझ चुकी है।कांग्रेस प्रवक्ता ने जनसेवा दिवस के सफल आयोजनों पर प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचारधारा की नींव में जनसेवा का अहम महत्व है अतः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे मूलमंत्र मान कर जिस समर्पण के साथ आत्मसात किया है वह प्रशंशनीय है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने