धर्मषाला रेंज में पुलिस ने रात भर सडकों पर चलाया अभियान चार हजार वाहन जांचे
धर्मशाला, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल पुलिस की ओर से धर्मषाला रेंज के तहत आने वाले तीन जिलों में एक साथ बीती रात रेंज लेवल अभियान के तहत डीआईजी सुमेधा द्धिवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल सडकों पर उतरा अभियान में बीती रात पुलिस अधिकारियों ने सडक पर न केवल वाहनों की चैकिंग की बल्कि कानून तोडने वालों से भारी जुर्माना भी वसूला
नार्दन रेंज की डीआईजी सुमेधा द्धिवेदी ने बताया कि कांगडा चंबा व उना जिलों में एक साथ यह अभियान चलाया गया इस अभियान में करीब तीन हजार वाहनों को पुलिस ने जांचा और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 438 वाहनों के चालान किये गये व78 हजार आठ सौ रूपये जुर्माना वसूला गया तीस चालान कोविड प्रोटोकाल तोडने पर किये गये जिनसे सोलह हजार रूपये वसूली हई वहीं पाच चालान अवैध खनन के किये गये जिनसे 21 हजार रू पये वसूली हुई एक केस जिला चंबा में एक्साईज एक्ट में दरज किया गया एक केस गैंबलिंग एक्ट में उना में दरज हुआ जिसमें 21 हजार छह सौ रू पये वसूल किये गये
धर्मशाला, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल पुलिस की ओर से धर्मषाला रेंज के तहत आने वाले तीन जिलों में एक साथ बीती रात रेंज लेवल अभियान के तहत डीआईजी सुमेधा द्धिवेदी के नेतृत्व में पुलिस बल सडकों पर उतरा अभियान में बीती रात पुलिस अधिकारियों ने सडक पर न केवल वाहनों की चैकिंग की बल्कि कानून तोडने वालों से भारी जुर्माना भी वसूला
नार्दन रेंज की डीआईजी सुमेधा द्धिवेदी ने बताया कि कांगडा चंबा व उना जिलों में एक साथ यह अभियान चलाया गया इस अभियान में करीब तीन हजार वाहनों को पुलिस ने जांचा और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 438 वाहनों के चालान किये गये व78 हजार आठ सौ रूपये जुर्माना वसूला गया तीस चालान कोविड प्रोटोकाल तोडने पर किये गये जिनसे सोलह हजार रूपये वसूली हई वहीं पाच चालान अवैध खनन के किये गये जिनसे 21 हजार रू पये वसूली हुई एक केस जिला चंबा में एक्साईज एक्ट में दरज किया गया एक केस गैंबलिंग एक्ट में उना में दरज हुआ जिसमें 21 हजार छह सौ रू पये वसूल किये गये