धर्मशाला , 18 जून ( विजयेन्दर शर्मा ) । पालमपुर के साथ लगते गांव की महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर शिकायतकर्ता ने पुलिस थाना पालमपुर में शिकायत दर्ज भी की है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि युवक और वह पिछले छह साल से संपर्क में थे। वहीं पिछले साल युवक ने उसके साथ शादी करने के बात कही। शादी की बात होने के बाद वह दोनों पिछले नाै माह से एक साथ रहते थे। शिकायत के अनुसार युवक ने अब शादी करने से इंकार कर दिया है। जैसे ही युवक ने शादी के लिए इनकार किया तो महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा युवक पर दुष्कर्म का आराेप लगाया ।
युवक व महिला पालमपुर शहर के साथ लगते गांव के निवासी है। युवक अविवाहित, जबकि शिकायतकर्ता एवं पीड़िता 31 वर्षीय विधवा बताई जा रही है। महिला ने पुलिस में दी शिकायत में यह भी बताया कि कुछ समय पहले वह गर्भवती भी हो गई थी। इस पर युवक ने कहा कि बिना शादी के बच्चा सही नहीं है। इसको लेकर युवक बार बार दबाव बना रहा था कि गर्भपात करवा लो। उसके कहने पर महिला गर्भपात भी करवाया था। पुलिस ने युवती की शिकायत पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 376 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच आरंभ कर दी है।
डीएसपी अमित कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत की सत्य जांचने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने बताया कि युवक काे थाना तलब किया जाएगा व पूछताछ की जाएगी।