नोडल क्लब योजना के तहत युवा स्वयंसेवी 7 जुलाई तक करें आवेदन
धर्मशाला 18 जून: ( विजयेन्दर शर्मा ) । जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा सक्रिय युवा मण्डलों में से युवा मण्डल का चयन किया जाता है व चयनित युवा मंडल एवं योजना के अन्तर्गत अनुबन्धित युवा स्वयंसेवी के माध्यम से युवा विकासात्मक गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों को संचालन किया जाता है। योजना में ब्लॉक स्तर पर चयनित युवा स्वयंसेवी के लिए 3 हजार रुपये प्रति माह जबकि मुख्यालय स्तर पर 6 हजार रूप्ये प्रति माह का मानदेय का भी प्रावधान है।
उन्होंने बताया इच्छुक युवा मंडल 7 जुलाई, 2021 तक अपने आवेदन dsokangra@gmail.com या फैक्स नम्बर 01892222317 जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी hpkangra.nic.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
धर्मशाला 18 जून: ( विजयेन्दर शर्मा ) । जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा सक्रिय युवा मण्डलों में से युवा मण्डल का चयन किया जाता है व चयनित युवा मंडल एवं योजना के अन्तर्गत अनुबन्धित युवा स्वयंसेवी के माध्यम से युवा विकासात्मक गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों को संचालन किया जाता है। योजना में ब्लॉक स्तर पर चयनित युवा स्वयंसेवी के लिए 3 हजार रुपये प्रति माह जबकि मुख्यालय स्तर पर 6 हजार रूप्ये प्रति माह का मानदेय का भी प्रावधान है।
उन्होंने बताया इच्छुक युवा मंडल 7 जुलाई, 2021 तक अपने आवेदन dsokangra@gmail.com या फैक्स नम्बर 01892222317 जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी hpkangra.nic.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं।