केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुख्यालय धर्मशाला में ही बनेगा

   धर्मशाला, 18  जून  ( विजयेन्दर  शर्मा ) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुख्यालय धर्मशाला में ही बनेगा। देहरा में विवि के अन्य स्कूलों का संचालन किया जाएगा। वहीं शाहपुर से सीयू के सभी परिसरों और स्कूलों को पूरी तरह से शिफ्ट किया जाएगा। 
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रोशन लाल शर्मा ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि देहरा में सीयू प्रशासन को 81 हेक्टेयर भूमि जिला प्रशासन से मिल चुकी है। वहां पर भवन निर्माण को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जोकि जल्द ही बैठक कर भवन निर्माण से संबंधित आगामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। देहरा में जितनी भूमि की जरूरत थी, उतनी भूमि वहां पर सीयू प्रशासन को मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय का 70 फीसदी हिस्सा बनेगा, जिसमें अधिकतर स्कूल वहीं पर चलाए जाएंगे, क्योंकि देहरा में मल्टी स्टोरी का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीयू निर्माण को लेकर जो नोटिफिकेशन आई है, उसके तहत देहरा और धर्मशाला में ही इसके परिसरों का निर्माण किया जा सकता है, जबकि शाहपुर से सभी परिसरों और स्कूलों को शिफ्ट किया जाएगा। 
कुलपति डा. रोशन लाल शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के जदरांगल में बनने वाली भूमि की स्थिति  जियोलॉजिकल रिपोर्ट तय करेगी। जियोलॉजिकल रिपोर्ट में भवनों के निर्माण की संस्तुति होने पर ही यहां पर कार्य होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर अलग से जमीन तलाशी जाएगी। 
उन्होंने कहा कि सीयू प्रशासन छात्रों की ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं लेगा। इसके लिए सभी स्कूलों के डीन और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी। वहीं अगर छात्रों को प्रमोट करने की नौबत आई तो उन्हें सतत मूल्यांकन के तहत प्रमोट करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने