कोरोना संक्रमितों का मनोबल बढ़ा रहा है प्रणायाम: डा अंजली

कोरोना संक्रमितों का मनोबल बढ़ा रहा है प्रणायाम: डा अंजली
धर्मशाला, 21 जून। ( विजयेन्दर  शर्मा ) ।  जिला आयुर्वेद अधिकारी डा अंजली शर्मा ने बताया कि आयुष घर द्वार कार्यक्रम के पहले चरण में होम आईसोलनेशन में करोना संक्रमितों को योग तथा प्रणायाम का अभ्यास भी करवाया जा रहा है तथा काफी संख्या में रोगियों का स्वास्थ्य बेहतर भी हुआ है।
उन्होंने बताया कि आयुष घर द्वार कार्यक्रम में रोगियों का मनोबल  बढ़ाने के लिए स्वयं स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री डॉ राजीव सेजल ने ऑनलाइन सत्र में कोरोना संक्रमितों के साथ सीधा संवाद भी स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कैलेंडर के अनुसार प्रतिदिन योग क्रिया करवाई जा रही हैं जिसमे छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान करवाने वाली स्त्रियों और मोटापे से ग्रस्त लोगों तथा अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को योग अभ्यास करवाया जा चुका है।  उन्होंने कहा कि आयुष घर द्वार कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बीमारियों को लेकर ऑनलाइन लेक्चर दिया जाता है और सेशन में जुड़े लोगों से सीधे संवाद किया जाता रहा।


योग से मिलती है शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता: कपूर
       धर्मशाला में वर्चुअल तौर आयोजित हुआ अंतराष्ट्रीय योग दिवस  
   धर्मशाला, 21 जून। ( विजयेन्दर  शर्मा ) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 के उपलक्ष्य पर कांगड़ा में जिला स्तरीय  योग दिवस धर्मशाला में पुलिस विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल, में आयोजित किया गया गया जिसमें सांसद श्री किशन कपूर  बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इसके अलावा एडिशनल एसपी श्री दिनेश शर्मा, डीएसपी श्री बलदेव दत्त शर्मा और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अंजली शर्मा भी उपस्थित रहे।
     इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने कहा कि योग हमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करता है इसे दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा हमें भयंकर बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार ने योग को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाए हैं तथा इसी सिलसिले में 21 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भी किया जाता है।
     उन्होंने कहा कि युवाओं को योग के प्रति जागरूक करने के लिए भी विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है तथा शैक्षणिक संस्थानों में भी योग को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि देश की भावी पीढ़ी स्वस्थ रह सके। इस अवसर पर शिमला से मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री रवि शंकर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी धर्मशाला में किया गया तथा लोगों ने विभिन्न स्तरों पर आनलाइन योगाभ्यास किया। उपमंडल स्तर पर भी वर्चुअल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इससे पहले जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा अंजली शर्मा ने योग दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी भी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन के अलावा इसे उप मंडलीय एवम विभिन्न आयुर्वेद चिकित्सा केंद्रों में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की अध्यक्षता में भी मनाया गया।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने