देश की जानी मानी फार्मा विख्यात मैक्लॉयड फार्मास्यूटिकल कंपनी ने लॉरेट फार्मेसी संस्थान के छात्रों का किया चयन

देश की जानी मानी फार्मा विख्यात मैक्लॉयड फार्मास्यूटिकल कंपनी ने लॉरेट फार्मेसी संस्थान के छात्रों का किया चयन

 ज्वालामुखी , 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)   ।  लॉरेट फार्मेसी संस्थान, कथोग में  आयोजित "ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट इंटरव्यू" में बी. फार्मेसी, ऍम. फार्मेसी के छात्रों को विश्व विख्यात मैक्लॉयड फार्मास्यूटिकल कंपनी में रोजगार के लिए चयनित किया गया | यह जानकारी देते हुए प्रोफेसर (डॉ.) एम. एस. आशावत लॉरेट फार्मेसी संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य ने अवगत कराया कि जहाँ इस विकट परिस्थिति में संस्थान के प्रोफेसर अपने निवास स्थान से ही अध्ययन प्रशिक्षण के साथ साथ छात्रों को इस प्रतिस्पर्धा के लिए ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से इस साक्षात्कार के लिए तैयार किया ,जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के छात्रों का साक्षात्कार हुआ | इंटरव्यू पैनल में मैक्लॉयड फार्मास्यूटिकल एच आर विभाग के  मिस्टर बलदेव ठाकुर, ने छात्रों की  कौशल ज्ञान को जांचा I जिसमें प्रिंस ठाकुर ,अक्षय चौधरी, सुमंत, आशीष धीमान, रजत शर्मा, अंकित डडवाल और दिनेश , सात  छात्रों का चयन  प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के लिए हुआ |
चयनित बी. फार्मेसी के छात्रों को लगभग 2 .५ लाख वार्षिक वेतन मिलेगा | इस साक्षात्कार में लगभग 70 छात्र उपस्थित  हुए| इस अवसर पर लॉरेट फार्मेसी ससंस्थान के प्रबंध निदेशक  प्रोफेसर (डॉ.) रण सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनायें दी और बताया की संसथान छात्रों की शिक्षा के साथ -साथ कौशलता से जुड़े तथ्यों का स्पष्टीकरण करता हे जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है I  इस  उपलब्धि पर संस्थान के  उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर (डॉ.) सी. पी. एस. वर्मा, लॉरेट कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज प्रोफेसर शम्मी जिंदल, तरुण कुमार शर्मा  और स्टाफ  के अन्य सदस्यों ने  चयनित छात्रों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी, साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी|  यह  जानकारी लॉरेट संस्थान के मीडिया अधिकारी प्रोफेसर तरुण शर्मा, प्रोफेसर देव राज शर्मा ने बताया I

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने