कोविड के 15 नए मामले, 47 लोग हुए स्वस्थ
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 168
धर्मशाला, 08 जुलाई। (विजयेन्दर शर्मा)। कांगड़ा जिला में वीरवार को कोविड संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं और 47 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उपायुक्त डाॅ. निपुण जिंदल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 168 हैं। सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिेकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर सक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है
9 जुलाई को 53 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
धर्मशाला, 8 जुलाई - (विजयेन्दर शर्मा)। 9 जुलाई (शुक्रवार) को जिला कांगड़ा में 53 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 से अधिक आयुवर्ग और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल बताया कि कांगड़ा जिला में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इस के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके।
जिला कांगड़ा में शुक्रवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी परागपुर, सीएचसी पीरसलूही, सीएचसी कस्बा कोटला, सीएचसी रक्कड़, एचएससी बाथड़ा, एचएससी सेरी और पीएचसी सुनेहत, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी भरमाड़, एचएससी नंगल, एचएससी पोलियां और एचएससी बरोट-बनाल, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, सीएचसी खैरियां, पीएचसी सदवां, सीएच नूरपुर, एचएससी बडूही और एचएससी बडूही, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी ईंदपुर और एचएससी भोगरवन, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी और सीएच देहरा, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार और एचएससी सलेड़ा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह और पीएचसी सुनेई, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएचसी कुठेड़, पीएचसी डरूं, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एमसीएच ज्वाली और एचएससी भलेड, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, जीएडी परगौर, पीएचसी दरीणी, फरसेटगंज/कैंट और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर और एचएससी बराम, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी घीण, एचएससी पलेड़ा, एचएससी दाड़ी और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
-0
धर्मशाला, 8 जुलाई - (विजयेन्दर शर्मा)। 9 जुलाई (शुक्रवार) को जिला कांगड़ा में 53 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 से अधिक आयुवर्ग और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल बताया कि कांगड़ा जिला में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इस के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके।
जिला कांगड़ा में शुक्रवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी परागपुर, सीएचसी पीरसलूही, सीएचसी कस्बा कोटला, सीएचसी रक्कड़, एचएससी बाथड़ा, एचएससी सेरी और पीएचसी सुनेहत, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी भरमाड़, एचएससी नंगल, एचएससी पोलियां और एचएससी बरोट-बनाल, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, सीएचसी खैरियां, पीएचसी सदवां, सीएच नूरपुर, एचएससी बडूही और एचएससी बडूही, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी ईंदपुर और एचएससी भोगरवन, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी और सीएच देहरा, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार और एचएससी सलेड़ा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह और पीएचसी सुनेई, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएचसी कुठेड़, पीएचसी डरूं, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एमसीएच ज्वाली और एचएससी भलेड, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, जीएडी परगौर, पीएचसी दरीणी, फरसेटगंज/कैंट और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर और एचएससी बराम, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी घीण, एचएससी पलेड़ा, एचएससी दाड़ी और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
-0