धर्मशाला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । आज तक जिला कांगड़ा में कोविड-19 टीकाकरण की 8,54,753 खुराक दी जा चुकी है। इसमें 7,33,658 लोगों को प्रथम खुराक दी जा चुकी है जोकि कुल लक्ष्य का 60.5% है तथा 1,21,095 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं!
कांगड़ा जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता
ने कहा कि रविवार को किसी भी स्थान पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा ! सोमवार को 45 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए 103 स्थानों
पर टीकाकरण किया जाएगा इसमें लोग पहली और दूसरी दोनों खुराक ले सकते हैं इसके साथ साथ आम जनता को यह सूचित किया जाता है की दूसरी खुराक के लिए 12 से 16 हफ्ते का समय निर्धारित किया गया है। लाभार्थी 84 दिन पूरा होने के बाद भी अगले 1 महीने तक दूसरी खुराक कभी भी ले सकते हैं ।12 से 16 हफ्ते के अंतराल में वैक्सीन अत्यधिक प्रभावी रहती है ।साथ ही उन्होंने यह भी बताया की दूसरी खुराक के लिए सलॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है लाभार्थी सीधा टीकाकरण केंद्र पर जाकर खुराक ले सकते हैं। 9 जुलाई तक सिर्फ 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए ही टीकाकरण किया जाएगा ।इसके साथ साथ उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि लोग कोविड-19 अनुरूप व्यवहार को अपनाएं तथा स्वयं सुरक्षित रहते हुए औरों को भी सुरक्षित रखें।