5 जुलाई को 103 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन


5 जुलाई को 103 टीकाकरण केन्द्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
धर्मशाला, 4 जुलाई-  (विजयेन्दर शर्मा)    उपायुक्त, कांगड़ा, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई सोमवार को जिला कांगड़ा के 103 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया इस दौरान सामाजिक दूरी को बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।  
      जिला कांगड़ा में शनिवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी खैरा, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, पीएचसी डरोहे और पीएचसी मारण्डा, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी ढलियारा, सीएचसी रक्कड़, सीएचसी पीरसलूही, सीएच गरली, सीएचसी कस्बा कोटला, ईएसआई टैरेस और पीएचसी परागुपर, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, एचएससी बडियाली, पीएचसी धमेटा़, एचएससी बारी-बटरयाण और एचएससी छतेड़, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, पीएचसी सदवां, पीएचसी बरांदा, पीएचसी रिन्ना, सीएच नूरपुर और सीएचसी खैरियां, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, एमसीएच बनूरी, पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी रक्कड़, एचएससी सुगंल, एचएससी सगूर, एचएससी डाड, एचएससीझाार, एचएससी चांदपुर और यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटऱ, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, पीएचसी पराल, एचएससी शेखपुर, एचएससी डाह कुलाड़ा और एचएससी गंदरान, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी, सीएच देहरा, सीएच खुंडियां, सीएचसी मझीण, एचएससी देहरियां, पीएचसी घलौर, एचएससी सियालकड़ और एचएससी बारी कलां, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार, पीएचसी टिनबर, सीएचसी बीड़, पीएचसी महाकाल और पीएचसी दलीप नगर, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी जियोल, एचएससी पठियार, एचएससी मलां और एचएससी बडेढ़, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत जीएचएस थलियाण़, एचएससी हडसर, एचएससी सकड़ी, पीएचसी मसरूर और एचएससी त्रिलोकपुर, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, एचएससी घरोह, एचएससी महेरना, टीसीवी मैक्लोड़गंज, एचएससी लदवाड़ा, एचएससी ओडर, एचएससी भटेच, तोतारानी, पीएचसी लपियाणा और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी जालग, पीएचसी रोपड़ी, पीएचसी भरेही, पीएचसी जगरूपनगर, एचएससी पपलाह, एचएससी कलौण, एचएससी बरराम, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी हलेड़कलां, एचएससी नदैड़, एचएससी जमानाबाद, एचएससी झिकली इच्छी, एचएससी बग्ली, एचएससी दाड़ी, टंडन क्लब कांगड़ा और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
                           -0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने