विदेश जाने वालों को 19 जुलाई को ऊना में लगेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़
ऊना, 16 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । - विदेश जाने वालों की सुविधा के लिए कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने के लिए सोमवार यानी 19 जुलाई को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि विदेश जाने वाले व्यक्ति जो कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा चुके हैं, वह 19 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में टीके की दूसरी डोज़ लगवा सकते हैं। पहली व दूसरी डोज़ के लिए 28 दिन का अंतराल होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी पहली डोज लगने का प्रमाण पत्र, अपना पासपोर्ट तथा विदेश यात्रा का कोई प्रमाण जैसे कि वीजा या एयर टिकट साथ लेकर आएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सीएमओ डॉ रमण कुमार शर्मा ने विदेश जाने वालों के लिए सिर्फ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में ही विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिला में किसी अन्य स्थान पर नहीं। इसलिए सभी विदेश यात्री 19 जुलाई को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचकर अपनी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें।
कार्यशाला में दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
ऊना, 16 जुलाई ( विजयेन्दर शर्मा) । - बाल विकास परियोजना धुंदला के तत्वावधान में आज लठियाणी व धुंदला वृत के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए सीडीपीओ धुधला हरीश मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं व पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रेकर का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विभागीय योजनाओं जैसे बेटी है अनमोल, मदर टेरेसा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व विधवा पुनर्विवाह योजना जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस दौरान सीडीपीओ ने नव कार्यान्वित शगुन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार की बेटी की शादी पर 31 हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रुप में प्रदान की जाती है।
डीसी राघव शर्मा ने पालकवाह व हरोली में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
सीएमओ व अन्य अधिकारियों के साथ बाथू में बन रहे कोविड अस्पताल भी जांचा
ऊना (16 जुलाई)- ( विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने पालकवाह व हरोली में स्थापित किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों में जुटा है, जिसके लिए जिला ऊना में ऑक्सीजन युक्त बैड की क्षमता बढ़ाई जा रही है।
जिलाधीश ने कहा कि हरोली में नेस्ले कंपनी के सहयोग से 500 एलपीएम क्षमता का प्लांट लगाया जा रहा है। प्लांट हरोली में पहुंच गया, पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है, मैनिफोल्ड भी तैयार है और अब प्लांट को शीघ्र स्थापित कर उसे पाइपलाइन के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरोली में प्लांट लगने के बाद 50 बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी। राघव शर्मा ने पालकवाह में भी ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पालकवाह में 500 एलपीएम क्षमता का प्लांट लग रहा है, जिसके लिए अभी मैनिफोल्ड बनना है। राघव शर्मा ने कहा कि पालकवाह में एक आईसीयू भी प्रस्तावित है, जिसके लिए अलग से कंप्रैस्ड एयर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पालकवाह में 101 ऑक्सीजन युक्त बैड उपलब्ध होंगे। साथ ही यहां पर एक डिजीसैट भी लगाया जाएगा।
डीसी राघव शर्मा ने बाथू में तैयार हो रहे कोविड अस्पताल के निर्माण कार्य की भी जांच की। उन्होंने कहा कि यहां पर 80 ऑक्सीजन युक्त बैड उपलब्ध होंगे, जिसके लिए प्रत्येक बैड पर ऑक्सीजन प्वाइंट लगाया जा चुका है। उन्होंने यहां पर बिजली के प्वाइंट्स जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।