बंगाणा कॉलेज में पीजीडीसीए कक्षाएं शुरू करने को मिली अनुमति

बंगाणा कॉलेज में पीजीडीसीए कक्षाएं शुरू करने को मिली अनुमति
ऊना (16 जुलाई)- ( विजयेन्दर शर्मा) । ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में पीजीडीसीए कक्षाएं शुरू करने को अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस संबंध में कॉलेज में कक्षाएं आरंभ करने की मंजूरी प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्र के युवाओं का लाभ मिलेगा। आज कंप्यूटर का युग है तथा बिना कंप्यूटर का ज्ञान हासिल किए नौकरी मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में पीजीडीसीए कक्षाएं शुरू होना कॉलेज व क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है, जिसके लिए कुटलैहड़ विस क्षेत्र के समस्त निवासी बधाई के पात्र हैं।
कंवर ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय बंगाणा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ का केंद्र बनकर उभर रहा है। नित-नई उपलब्धियां महाविद्यालय के खाते में जुड़ रही हैं। यह कॉलेज एनसीसी के सभी विंग शुरू करने वाला हिमाचल प्रदेश का पहला महाविद्यालय भी बना है। साथ ही कॉलेज में एमकॉम, एमए हिंदी तथा एमए इंग्लिश की कक्षाएं आरंभ करने की अनुमति भी मिल गई है। क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी यह बड़ी बात है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने यह सभी सौगातें बंगाणा कॉलेज को देने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में पिछले साढ़े तीन वर्षों में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिससे यहां की जनता आज लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं को भी बल मिला है। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के दो स्थानों पिपलू तथा घरवासड़ा में पैराग्लाइडिंग का खेल शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। क्षेत्र में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं व पर्यटन के लिए बेहतर आधारभूत ढांचा खड़ा करने का कार्य प्राथमिकता पर किया रहा है।
-0-
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने