25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में होगी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा
सुबह 4:30 बजे पहुंचे परीक्षा केंद्र में
फेस मास्क व हैंड ग्लव्स और सेनीटाइजर अनिवार्य होगा
पालमपुर , 17 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । कोरोना संक्रमण से एहतियातन सेना भर्ती की स्थगित लिखित परीक्षा अब 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में होंगी।
सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा और कांगड़ा के नवयुवकों के लिए सेना में खुली भर्ती का आयोजन 14 से 28 फरवरी 2021 तक चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में किया गया था। इसके लिए लिखित परीक्षा 30 मई 2021 निर्धारित की गई थी । परीक्षा को कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन स्थगित किया गया था ।
लिखित परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में एक साथ ही होगी । सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार परीक्षा केंद्र पर 25 जुलाई को सुबह 4:30 बजे पहुंचे।
केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1000 से 1638, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1639 से 2475 और आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में ही ट्रेड सोल्जर क्लर्क /एस के टी के रोल नंबर 47001 से 47201 की परीक्षा आयोजित होगी।
सभी उम्मीदवारों को कोरोना वायरस टेस्ट की तीन दिन पहले की रिपोर्ट या कम से कम एक डोज कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट अपने साथ लाना अवश्य होगा । इसके अलावा सभी उम्मीदवार क्लिपबोर्ड नीला और काला बॉल पेन, अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो ,फेस मास्क , हैंड ग्लव्स एवं सैनिटाइजर परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर आएं।
मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और उसके जैसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में लाना वर्जित रहेगा।
अभी भी सात उम्मीदवार जिनका आरएमडीएस नंबर 1419, 1510, 3162, 3580, 3666 ,3724 एवं 3858 ने अपना एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं किया है वे 20 जुलाई से पहले भर्ती कार्यालय पालमपुर में अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा ।
सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर से प्राप्त जानकारी में यह भी बताया गया है कि जिला कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिए वर्ष 2021-22 की भर्ती की रैली अधिसूचना www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है और जिसका ऑनलाइन पंजीकरण 15 जुलाई से 28 अगस्त तक खुला रहेगा । सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।