बहुतकनीकी संस्थान चंबा में केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का किया आयोजन
कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के 4 छात्रों का हुआ चयन
चंबा, 17 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।
राजकीय सहस्राब्दी बहुतकनीकी संस्थान चंबा के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में नाग यूटिलिटी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड परवाणु द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के चार छात्रों गगनदीप निशांत कुमार ,मोहित कुमार और जगदीश कुमार का चयन हुआ है।
चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा एक वर्ष में लगभग 1.5 लाख का भुगतान किया जाएगा।
संस्थान के प्रधानाचार्य पुनीत महाजन ने सभी चयनित छात्रों को
बधाई
दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है ।कोरोना महामारी से बचना है तो नियमों की ना करें अवहेलना।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है कोरोना वायरस से बचाव अभियान
कोरोना महामारी के बचाव के लिए जगाई जागरूकता की अलख
चंबा,17 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । - कोरोना से लड़ने के लिए मास्क उपयुक्त हथियार है शारीरिक दूरी रखकर हम इसे खुद से दूर कर सकते हैं जिला के ऐतिहासिक चंबा चौगान, पर्यटन नगरी खजियार और डलहौजी में कोरोना की ही वेशभूषा में जिला लोक संपर्क विभाग के संबद्ध कलाकारों ने स्थानीय बोली में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया।
कलाकारों ने इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मुंह पर मास्क, दो गज की दूरी, हाथों को बार-बार साबुन से धोना या सैनिटाइज करना और जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई।
कलाकारों ने विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चे और बुजुर्ग भीड़-भाड़ वाले स्थानों में ना आए सरकार और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित बनाएं।
प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा,चंबा रंगदर्शन चंबा और आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। उनके द्वारा लोगों को यह बताया जा रहा है कि कोरोना को हमें गंभीरता से लेना हैं। वैक्सीन लगवाने से हम अपने परिवार, समाज और जिले को कोरोना से बचा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होते हैं, तो वह तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाये।