धर्मशाला, 05 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या तय कर ली है। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा लगभग 574 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। लगभग 48424 अभ्यार्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा देंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 24 मई से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन मंगवाए थे। तय समय में बोर्ड को 52222 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। 48420 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए परंतु 3802 आवेदन पत्र बिना परीक्षा शुल्क के पाए गए हैं। बोर्ड ने उक्त अभ्यार्थियों को समय दिया था कि यदि उन्होंने परीक्षा शुल्क जमा किया हो वह बोर्ड को शुल्क का पूर्ण रिकाॅर्ड 2 दिनों के भीतर बोर्ड को भेज सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा न करने वाले अभ्यार्थियों के आवेदन रद्द हो गए हैं तथा अब 48424 अभ्यार्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा देंगे।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि 9 जुलाई से अध्यापक पात्रता परीक्षा शुरु होगी। 48424 अभ्यार्थी अध्यापक पात्रता परीक्षा देंगे। बोर्ड ने तैयारियां कर ली हैं।