धर्मशाला में कोविड प्रोटोकॉल पालन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

       धर्मशाला 11 जुलाई  (विजयेन्दर  शर्मा)।   धर्मशाला में पर्यटकों के भारी संख्या में आगमन को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की तरफ से यह निर्णय केंद्रीय निर्देशों को ध्यान में रखकर लिया गया, जिसमें पर्यटकों की तरफ से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन न करने के मामले सामने आए हैं। सैलानियों को बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया है। इसके अलावा कई पर्यटक ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों से उलझते हुए भी देखे गए हैं,धर्मशाला का एक वीडियो सोशल मिडिया के जरिये सामने आया है। जिसमें एक बच्चा, जिसकी उम्र महज पांच साल है सभी को मास्क लगाने की सीख दे रहा है। मैकलोडगंज के बाजार में यह बच्चा हाथ में डंडा लेकर चेक कर रहा था कि किसने मास्क लगाया है और किसने नहीं। लोगों से पूछ भी रखा था, 'आपका मास्क कहां?' चिंता का विषय है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी थोड़ा ही कम हुआ है और लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। ऐसे में  कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।उल्लेखनीय है कि इस सिलसिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत दिन सभी डीसी व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से संवाद किया था। उन्होंने इस दौरान जिला प्रशासन को पर्यटकों की भीड़ वाले क्षेत्र चिन्हित करके यहां पर अतिरिक्त निगरानी बरतने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी प्रदेश की इन सैरगाहों में पर्यटक पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसे देखते हुए एक बार फिर से जिला प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने