मझीण डिग्री कालेज वीरभद्र सिंह की देन संजय रतन
ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने राजकीय डिग्री कालेज के सालाना समारोह मे शिरकत करते हुये अपने संबोधन में कहा कि उनका प्रयास है कि ज्वालामुखी में बेहतरीन शैक्षणिक ढांचा उपलब्ध हो। इसी के तहत पिछले कार्यकाल के दौरान ज्वालामुखी में तीन डिग्री कालेज खोले गये थे। जिससे इलाके में शिक्षा का विस्तार हुआ है। मैने अपने चुनाव क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में पिछडेपन को दूर करने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि नौ साल पहले इस कालेज की स्थापना में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अहम योगदान दिया था। यह कालेज निरंतर प्रगति कर रहा है। और इलाके के युवाओं को घर के पास बेहतरीन शैक्षणिक महौल मिल रहा है। चंगर इलाके में आज दो कालेज हैं। उन्होंने कहा कि मझीण कालेज में भले ही लडकियों की तादाद ज्यादा हैं, लेकिन युवाओं की कमी चिंता का विषय है।
उन्होंने छात्रों से नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ अंदोलन करने का आहवान किया। व कहा कि युवा पीढी को नशे से दूर रहना चाहिये।
उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के लोगों ने चुनावों में मत के रूप में उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, उसके के लिये वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए ज्वालामुखी के सर्वांगीण विकास के लिये वचनबद्ध हैं। व हर अपने चुनावी वायदे को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कालेज में पुस्कालय भवन के लिये तीन लाख रूपये व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।
ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने राजकीय डिग्री कालेज के सालाना समारोह मे शिरकत करते हुये अपने संबोधन में कहा कि उनका प्रयास है कि ज्वालामुखी में बेहतरीन शैक्षणिक ढांचा उपलब्ध हो। इसी के तहत पिछले कार्यकाल के दौरान ज्वालामुखी में तीन डिग्री कालेज खोले गये थे। जिससे इलाके में शिक्षा का विस्तार हुआ है। मैने अपने चुनाव क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में पिछडेपन को दूर करने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि नौ साल पहले इस कालेज की स्थापना में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अहम योगदान दिया था। यह कालेज निरंतर प्रगति कर रहा है। और इलाके के युवाओं को घर के पास बेहतरीन शैक्षणिक महौल मिल रहा है। चंगर इलाके में आज दो कालेज हैं। उन्होंने कहा कि मझीण कालेज में भले ही लडकियों की तादाद ज्यादा हैं, लेकिन युवाओं की कमी चिंता का विषय है।
उन्होंने छात्रों से नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ अंदोलन करने का आहवान किया। व कहा कि युवा पीढी को नशे से दूर रहना चाहिये।
उन्होंने छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्थान के आत्म अवलोकन का समय होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सवों में छात्रों की प्रतिभा दिखाई देती है और इसमें निखार आता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ता है जो भविष्य में इनके काम आता है।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी के लोगों ने चुनावों में मत के रूप में उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, उसके के लिये वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए ज्वालामुखी के सर्वांगीण विकास के लिये वचनबद्ध हैं। व हर अपने चुनावी वायदे को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कालेज में पुस्कालय भवन के लिये तीन लाख रूपये व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।
Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
8219437658 Mobile
8219437658 Mobile
whatsaap 9805617366