धर्मशाला 07 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह में अंतरराष्ट्रीय मामलों के अन्वेषण व प्रत्यर्पण समन्वय पर दो दिवसीय कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए अभियोजन विभाग व पुलिस विभाग के लगभग 30 अधिकारियों ने भाग लिया।
कोर्स के दौरान विशेष तौर पर आमंत्रित संजीव कटोच, संयुक्त निदेशक ( अभियोजन ) जिला कांगड़ा व सीबीआइ कोर्ट, चंडीगढ़ में कार्यरत अधिवक्ता बलदेव सिंह डोगरा को गेस्ट फेकल्टी के तौर पर आमंत्रित किया गया था। हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह में कार्यरत जिला न्यायवादी नेत्र सिंह कटोच व सुदीप सिंह और उप जिला न्यायवादी अनिल अवस्थी ने भी सभी प्रतिभागियों को प्रत्यर्पण प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संस्थान के पुलिस अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्र छाजटा ने भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कोर्स के समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रधानाचार्य बिमल गुप्ता ने बताया कि अभियोजन विभाग व पुलिस विभाग जब संयुक्त रूप से इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेते हैं तो इससे आपसी समन्वय के साथ - साथ पारस्परिक चुनौतियों के बारे में भी जानकारी मिलती है। जिससे अभियोगों के अन्वेषण की गुणवत्ता में वृद्धि होती है। उन्होंने प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मानित किया।