उपायुक्त कार्यालय में वाहन चालकों के भरे जाएंगे चार पद
7 अगस्त तक जमा करवाएं आवेदन
चंबा 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) ।
सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया उपायुक्त कार्यालय में दैनिक वेतन के आधार पर वाहन चालक के चार पदों को भरने के लिए पूर्व में जारी विज्ञप्ति में 2019 के रोस्टर पॉइंट के अनुसार आंशिक बदलाव हुआ है । इसके तहत अब 2 पद अनारक्षित ,एक पद आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग तथा एक पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।
उन्होंने बताया की इन पदों भरने के संबंधित नियम पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार यथावत रहेंगे। अधिक जानकारी कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.hpchamba.nic.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट में फॉर्म और उसे भरने की पूरी जानकारी भी उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थी 7 अगस्त शाम 5:00 बजे तक आवेदन उपायुक्त कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
26 जुलाई से शाम 8 से 10 बजे तक स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों को मिलेगा मंच - उपायुक्त
केवल नेटवर्क व सोशल मीडिया पर होगा सीधा प्रसारण
चंबा 25 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । .....उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि चंबा चौगान में स्थित कला मंच से शाम 7 से 8 बजे तक पारंपरिक लोक गायन कुंजड़ी मल्हार का सीधा प्रसारण स्थानीय केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि 26 जुलाई से शाम 8 से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों को भी अपनी लोक गायकी व नृत्य की प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है । इसका भी सीधा प्रसारण स्थानीय केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया के द्वारा किया जाएगा ।
कलाकारों को प्रस्तुति व आने जाने के लिए किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा । सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम फ्री ऑफ कॉस्ट रहेंगे । चौगान में इस दौरान लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा ।
स्थानीय कलाकारों को संपर्क के लिए जिला लोक संपर्क विभाग के दूरभाष नंबर 8219470097, 9816448912, तथा प्रायोजक सतनाम ज्वेलर्स के दूरभाष नंबर 9418004072,9736910007,9857105667 पर संपर्क कर सकते हैं ।