नरेंद्र ठाकुर ने किया रक्तदान शिविर का उदघाटन
हमीरपुर 28 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । । नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल डिग्री कालेज हमीरपुर में बुधवार को कालेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ. अजीत कुमार अग्रिहोत्री की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कालेज प्रबंधन द्वारा स्वर्गीय डॉ. अग्रिहोत्री के परिजनों के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का उदघाटन स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य वालंटियरों को संबोधित करते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि रक्तदान एक बहुत ही पुण्य काम है। हम स्वेच्छा से रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में अस्पतालों में खून की ज्यादा जरुरत है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसे रोकने के लिए हर नागरिक को ऐहतियात बरतनी चाहिए। मास्क के प्रयोग, हाथों की स्वच्छता और आपस में पर्याप्त दूरी कायम रखकर तथा कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाकर ही हम कोरोना को नियंत्रित कर सकते हैं। इस मौके पर डॉ. अजीत कुमार अग्रिहोत्री को श्रद्धांजलि देते हुए नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर कालेज को इस मुकाम तक पहुंचाने में डॉ. अग्रिहोत्री का सराहनीय योगदान रहा है।
इससे पहले प्रधानाचार्य डॉ. अंजू बत्ता सहगल ने विधायक, अन्य अतिथियों तथा रक्तदाताओं का स्वागत किया तथा डॉ. अजीत कुमार अग्रिहोत्री के योगदान का स्मरण किया। उन्होंने बताया कि लगातार ब्लड कैंसर सेजूझते हुए भी डॉ. अग्रिहोत्री ने कालेज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि डॉ. अग्रिहोत्री की स्मृति में कालेज प्रबंधन हर वर्ष 28 जुलाई को रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। शिविर के दौरान कालेज के एनएसएस वालंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स, अन्य विद्यार्थियों और शिक्षकों सहित लगभग 40 लोगों ने रक्तदान किया। इन रक्तदाताओं को विधायक ने सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कांगड़ा ग्रामीण विकास बैंक के उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ रवि कुमार शर्मा, कालेज के शिक्षक और डॉ. अग्रिहोत्री के परिजन भी उपस्थित थे।