कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं के लिए जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारी सम्मानित

कोरोना काल में बेहतरीन सेवाओं के लिए जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारी सम्मानित
ऊना,7 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)। : कोरोना काल में जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारियों को आपातकाल में प्रदेशवासियों की सेवा करने के लिए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने सम्मानित किया। उपायुक्त ने ईएमटी अंजली शर्मा, चालक राकेश व बवली को ऊना में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि 108 एम्बुलेंस द्वारा अब तक ऊना में 8,952 तथा प्रदेश में 42,071 कोविड-19 रोगियों को सेवाएं दी हैं। इसी प्रकार 102 एम्बुलेंस के माध्यम से ऊना जिला में 15,973 व प्रदेश भर में 2,22,759 रोगियों को सेवाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की यह एम्बुलेंस सेवा रोगियों की जान बचाने में सहायक सिद्ध हुई हैं।
इस अवसर पर मेहूल सुकुमारन स्टेट हैड, जीवीके ईएमआरआई, हिमाचल प्रदेश ने समस्त जीवीके ईएमआरआई टीम को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी तथा अपने परिवार की चिंता किए बिना निस्वार्थ भाव से दिन-रात अपनी सेवाएं दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश सरकार एवं एनएचएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा जिला चिकित्सा अधिकारियों का कोविड-19 के दौरान निरन्तर सहयोग प्रदान करने के लिए सादर आभारी है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने