पालमपुर 01 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । (विजयेन्दर शर्मा) । विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत सलोह में ट्यूबवेल का लोकार्पण किया।
इससे कथियाड़ा, सलोह और ठम्बा गांवों को पेयजल की आपूर्ति होगी । 1 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित इस योजना में 5 ट्यूबवेल लगाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर 5 महिला मंडलो को 10 हजार प्रति महिला मंडल प्रोत्साहन राशि भी भेंट की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री देशराज शर्मा, महामन्त्री श्री सुखदेव मसन्द, श्री चन्द्रवीर, श्री चक्षु , सलोह की प्रधान श्रीमती अनिता देवी, पुजारी श्री वेद प्रकाश, श्री अमित पंचकर्ण, एसएसओ डॉ मुकेश जमवाल , अधिशासी अभियंता जल शक्ति श्री अनिल पुरी, एसडीओ श्री डीएस परमार, अस्पताल के चिकित्सक अन्य स्टाफ एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।