विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत सलोह में ट्यूबवेल का लोकार्पण किया

पालमपुर   01 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  ।   (विजयेन्दर शर्मा)   । विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत सलोह में ट्यूबवेल का लोकार्पण किया।
इससे कथियाड़ा, सलोह और ठम्बा गांवों को पेयजल की आपूर्ति होगी । 1 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित इस योजना में 5 ट्यूबवेल लगाये जा रहे हैं।
इस अवसर पर 5 महिला मंडलो को 10 हजार प्रति महिला मंडल प्रोत्साहन राशि भी भेंट की।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री देशराज शर्मा, महामन्त्री श्री सुखदेव मसन्द, श्री चन्द्रवीर, श्री चक्षु , सलोह की प्रधान श्रीमती अनिता देवी, पुजारी श्री वेद प्रकाश, श्री अमित पंचकर्ण, एसएसओ डॉ मुकेश जमवाल , अधिशासी अभियंता जल शक्ति श्री अनिल पुरी, एसडीओ श्री डीएस परमार, अस्पताल के चिकित्सक अन्य स्टाफ एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।





BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने