उच्च न्यायालय के निर्देशों पर गठित कोविड निगरानी समिति ने किया लोगों को जागरुक

उच्च न्यायालय के निर्देशों पर गठित कोविड निगरानी समिति ने किया लोगों को जागरुक
ऊना 19 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  । : कोविड 19 सुरक्षा नियमों की जन साधारण की जागरुकता एवं लोगों पर प्रभाव के आकलन के लिए उच्च न्यायालय के निर्देशों पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ऊना विवेक खनाल विवेक ने बताया कि समिति ज़िला बार समिति के अध्यक्ष को इस समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम बारे जारी गाइडलाइन के अनुरूप लोगों के आचार व्यवहार का आकलन भी कर रही है।
विवेक खनाल ने बताया कि समिति द्वारा आज ऊना जिला के थानाकलां, मंदली, छपरोह, बिहड़ू, धुसाड़ा, बड़ूही, अम्ब डिग्री कालेज, मुबारिकपुर, दौलतपुर बस अड्डे तथा हाइवे पर बने ढाबों पर जाकर कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना तथा लोगों पर इसके प्रभाव बारे लगभग 610 हितधारकों से सम्पर्क कर उन्हें कोविड 19 की रोकथाम बारे एसओपी बारे जागरुक किया। इस दौरान लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए सामाजिक सुरक्षा नियमों एवं वैक्सीनेशन बारे भी अवगत करवाया गया।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने