बोह में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य में अब तक नौ लोगों के शव निकाले जा चुके

धर्मशाला, 15 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)  ।    जिला कांगडा के शाहपुर से सटे बोह में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य में अब तक नौ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं इसी के साथ बोह हादसे में नौ लोगों के मारे की पुष्टि हो गई है यहां पांच लोगों को सकुशल निकाला गया है जबकि अभी भी एक व्यकित लापता है उनको ढूंढने के लिए एनडीआरएफ, होम गार्ड्स, पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ हैएनडीआरएफ, होम गार्ड्स, पुलिस की टीम ने सर्च अभियान चलाया हुआ है मरने वालों का कुल आंकडा 11 हो गया है
कांगड़ा जिला में भूस्खलन तथा भारी बारिश के कारण विभिन्न जगहों पर फंसे 141 लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की गई है
 उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि जिला में राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं तथा लोगों को भी खड्डों नदियों तथा नालों के पास नहीं जाने की हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि बोह में राहत और पुनर्वास के कार्य में प्रशासन जुटा है इसके साथ ही बारिश से अवरूद्व संपर्क मार्गों को भी खोला जा रहा है।
     उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को बारिश से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल प्रभाव से फौरी राहत देने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि प्रभावितों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटें आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से आपदा प्रबंधन तथा राहत कार्यों की निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।
मौसम विभाग द्वारा कांगड़ा जिला में 18 जुलाई तक मौसम खराब रहने तथा बारिश की संभावना बताई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि 16 जुलाई को भी विभिन्न क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा जबकि मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 17 तथा 18 जुलाई को भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
     उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि आगामी दिनों तक सभी लोगों को नदी नालों तथा खड्डों के किनारे जाने की मनाही की गई है इसके साथ ही पर्यटकों को भी धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में अपने टूअर को स्थगित करने का आग्रह किया गया है ताकि किसी भी स्तर पर असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
      डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला के सभी अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा मोबाइल व अन्य माध्यमों से जिला कंट्रोल रूम तथा उपमंडल कंट्रोल रूम के संपर्क में रहें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में राहत कार्यों के लिए त्वरित कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए जिला तथा उपमंडल स्तर पर भी होमगार्ड की टीम के साथ साथ वालंटियर्स की टीमें भी गठित की गई हैं।
     उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपदा प्रबंधन के लिए पहले से ही तैयारी करके रखें इसके साथ ही पीडब्लयूडी विभाग को मार्गों इत्यादि के अवरूद्व होने की स्थिति में जेसीबी तथा अन्य उपकरणों को तैयार करने रखने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन का प्लान भी तैयार किया गया है तथा सभी विभागों के नोडल अधिकारियों का संपर्क नंबर की सूची भी तैयार की गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रभाव से राहत कार्यों को पूरा किया जा सके।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने