ज्वालामुखी , 19 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी बस अड्डा आजकल बेसहारा पशुओं के लिए आशियाना बन गया है। यहां पर पूरा दिन बेसहारा पशु यहां वहां घूमते रहते हैं कई बार बसों के बस अड्डे में प्रवेश करने या बाहर निकलने में ड्राइवरों को इन पशुओं की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार यह बेसहारा पशु आपस में इस कदर भीड़ जाते हैं कि कई गाड़ियों को नुकसान कर देते हैं कई दुकानों की तोड़फोड़ कर देते हैं जब यह अपने लड़ाई के मूड में होते हैं तो इन्हें कोई नहीं रोक सकता है। जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों और उनके साथ आए छोटे बच्चों को चोट लगने का भय रहता है। पशु हिंसक हो चुके हैं। कई बार यह पशु सड़कों में लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके हैं। कई लोगों की सड़क दुर्घटनाएं इन बेसहारा पशुओं की वजह से हो चुकी हैं। लोग इनसे परेशान हैं।स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद ज्वालामुखी से मांग की है कि उन्हें इन बेसहारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।