ऊना विस क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत

ऊना विस क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत
सतपाल सिंह सत्ती से मिला चड़तगढ़ का प्रतिनिधिमंडल
ऊना, 27 जुलाई (विजयेन्दर  शर्मा)     : ग्राम पंचायत चड़तगढ़ के लाहड़ व ऐरी मोहल्ला का एक प्रतिनिधिमंडल सिंचाई की समस्या को लेकर आज यहां छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती से मिला। सतपाल सिंह सत्ती ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करने और किसानों की आय में बढ़ोतारी करने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए गए हैं। सिंचाई के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा संचालित बड़ी परियोजनाएं लाने के साथ-साथ राज्य में चल रही सिंचाई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।
सतपाल सत्ती ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान करना तथा उन्हें अधिक से अधिक लाभ देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपए भी बैंक खातों में डाले हैं, जिससे राज्य के 9 लाख से अधिक किसानों का फायदा मिला है। इसके अतिरिक्त कोरोना कर्फ्यू के दौरान एफसीआई के माध्यम से पूरे प्रदेश में किसानों से 1 लाख क्विंटल से अधिक रिकॉर्ड गेहूं खरीदा गया, ताकि उन्हें संकट की घड़ी में बाहरी प्रदेशों में न जाना पड़े और वह अपनी फसल का अच्छा दाम घर-द्वार के नजदीक ही हासिल कर पाएं।
इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के हर घर से स्वच्छ जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिला में पेयजल के कनेक्शन लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर को पीने का साफ पानी मुहैया कराने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी वर्ष 2022 तक हर परिवार को घर और वर्ष 2024 तक हर घर को पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, प्रधान सतपाल ऐरी, पूर्व प्रधान सागर दत्त भारद्वाज, केडी शर्मा, हुकम चंद, कश्मीरी लाल, कृष्ण देव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने