भारतीय डाक विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया व Living No Citizen Behind की मुहिम को पूरा करने में दिन-रात अग्रसर- रविन्द्र कुमार शर्मा

भारतीय डाक विभाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया व  Living No Citizen Behind   की मुहिम को पूरा करने में दिन-रात अग्रसर- रविन्द्र कुमार शर्मा
धर्मशाला, 04 मार्च- ( विजयेन्दर शर्मा) । अधीक्षक, डाकघर, रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से फरवरी 2022 में एक वेबिनार आयोजित किया गया। इसका विषय लीविंग नो सिटीजन बिहाइंड रखा गया तथा इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया। इसके तहत डाक विभाग वेबिनार ब्रेकआउट सत्र 4 का हिस्सा है, जिसमें सभी ग्रामीण गरीबों विशेषकर महिलाओं को आजीविका के विकल्प और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच पर चर्चा की गई। इस मौके पर डाकघरों के डिजिटलीकरण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल को लेकर मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अब इंटरऑपरेबल पोस्ट आफिस एटीएम के माध्यम से बैंकिंग लेन-देन करना अधिक सरल हो गया है। मंत्रालय के अनुसार, इंटरऑपरेबल डाकघर खातों के माध्यम से हमारे किसानों और ग्रामीण कारीगरों के लिए व्यावसायिक गतिविधियों की सुविधा प्राप्त होंगी। डाकघर खाताधारक सुरक्षित और सुविधाजनक इंटरऑपरेबल नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बजट 2022 के अंतर्गत डाकघर खाताधारकों के लिए कई सुविधाएं जारी की हैं जिससे डाक विभाग के वित्तीय समावेश संबंधी लक्ष्यों को मजबूती मिलेगी। डाकघर खातों के माध्यम से कई बैंकिंग लेन-देन किए जा सकेंगे।
    देश के कोने-कोने तक डाक विभाग की पहुँच है तथा वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। भारतीय डाक विभाग निरंतर नवीनतम तकनीक अपनाते हुए नित्य नये आयाम स्थापित कर रहा है। डाक विभाग अपनी बचत बैंक तथा बीमा योजनाओं को ऑनलाइन करने के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र में भी कदम रख चुका है। वर्तमान में कोरोना महामारी की विकट स्तिथि में भी डाक विभाग के द्वारा निरंतर रूप से अपनी सेवाए समाज के हर वर्ग तक पहुचाई जा रही है। डाकघर में समाज के हर वर्ग तथा हर उम्र के पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत व बीमा योजनायंे हैं। डाकघर की विभिन्न योजनाओं तथा सेवाओं की जानकारी देते हुए धर्मशाला डाक मंडल के अधीक्षक रवीन्द्र कुमार शर्मा ने बताया की धर्मशाला मंडल में 349 डाकघरों को कोर बैंकिंग सेवा के अंतर्गत नई तकनीक से जोड़ा गया है। इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही लघु बचत योजनाओं के अंतर्गत सभी योजनाएं जैसे कि किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत योजना, मासिक आय योजना, सामान्य निधि योजना, वरिष्ट नागरिक बचत योजना, आवर्ती जमा सावधि योजना तथा बचत बैंक योजना आदि का विस्तार अब छोटे-छोटे ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शाखा डाकघरों तक भी कर दिया गया है जिससे अब लोग बिना किसी अन्य जगह जाए घर के नजदीक ही सभी प्रकार की लघु बचत योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैै।
     रवीन्द्र कुमार शर्मा ने बताया की डाक विभाग द्वारा 2018 से शुरू किये गये भारतीय डाक भुगतान बैंक ( India Post Payment Bank  ) के अंतर्गत वर्तमान में और अधिक सेवाओं को जोड़ा गया है। डाक विभाग के द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत वृद्ध पेंशनधारकों को हर साल नवम्बर माह में सम्बन्धित विभाग को दिए जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को अधिक सरल व सुगम बनाने के लिए ई-जीवन प्रमाण पत्र (  Life Certifica   की सुविधा का आरम्भ नवम्बर 2020 से कर दिया गया है। इस सुविधा के अंतर्गत पेंशनधारक बिना कोई कागजी कार्यवाही किये हुए उसी दिन डिजिटल माध्यम के द्वारा सम्बंधित विभाग को घर से ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है। इस योजना का शुल्क डाक विभाग द्वारा केवल 70/- रूपये रखा गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली ( Aadhar enable Payment System –AeP   योजना को भी डाक विभाग द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने अन्य बैंक के बचत बैंक खाते से बिना उस बैंक में जाए अपने स्थानीय डाकघर या स्थानीय पोस्टमैन के माध्यम से अपने घर द्वार पर ही अधिकतम 10000/- रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार आई.पी.पी.वी के पूर्णतया डिजिटल खाते से खाताधारक को अपने डाकघर की योजनाओ जैसे कि आवर्ती जमा, सुकन्या समृद्धि योजना व पी. पी.एफ में फण्ड ट्रान्सफर तथा   NEFT- RTGS    व बिल भुगतान आदि की सुविधाए भी प्रदान की जा रही है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा ग्रामीण स्तर पर  Non-Life General Insurance i  पॉलिसियां करने तथा आधार कार्ड धारकों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आई.डी अपडेट करने की सुविधा वर्ष 2021 से शुरू कर दी गयी है।
     उन्होंने बताया कि धर्मशाला डाक मंडल में सभी बचत बैंक खाताधारको को मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, एटीएम सुविधा तथा भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। जन सुरक्षा योजना के अंतर्गत अटल पेंशन योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना व प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 10 वर्ष की कम आयु की लड़कियों के लिए चलाई गयी सुकन्या समृद्धि योजना के भी जनवरी 2021 माह तक धर्मशाला मंडल में लगभग 49000 पात्र बच्चियों के खाते खोले जा चुके है।
    रवीन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अब इंटरआपरेबल पोस्ट ऑफिस एटीएम के माध्यम से बैंकिंग लेन-देन करना अधिक सरल हो गया है। डाकघर खाताधारक सुरक्षित और सुविधाजनक इंटरआपरेबल नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने