23 मई से प्रातः 7ः45 बजे खुलेंगे स्कूल: डीसी
धर्मशाला, 20 मई।(विजयेन्दर शर्मा ) । गर्मियों के चलते कांगड़ा जिला में 23 मई से विद्यालयों के खुलने तथा बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि 23 मई से स्कूलों के खुलने का समय प्रातः 7ः45 बजे निर्धारित किया गया है जबकि स्कूलों में छुट्टी का समय दोपहर एक बजे निर्धारित किया गया है ताकि बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी तथा उच्च शिक्षा सहित सभी उपमंडलाधिकारियों को इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी कहा गया है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों में गर्मी तथा लू से बचने के उपायों संबंधी सुचारू एडवाईजरी भी जारी करने के लिए पहले से ही निर्देश दिए गए हैं।
धर्मशाला, 20 मई।(विजयेन्दर शर्मा ) । गर्मियों के चलते कांगड़ा जिला में 23 मई से विद्यालयों के खुलने तथा बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि 23 मई से स्कूलों के खुलने का समय प्रातः 7ः45 बजे निर्धारित किया गया है जबकि स्कूलों में छुट्टी का समय दोपहर एक बजे निर्धारित किया गया है ताकि बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने डिप्टी डायरेक्टर प्राइमरी तथा उच्च शिक्षा सहित सभी उपमंडलाधिकारियों को इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी कहा गया है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सभी स्कूलों में गर्मी तथा लू से बचने के उपायों संबंधी सुचारू एडवाईजरी भी जारी करने के लिए पहले से ही निर्देश दिए गए हैं।