धर्मशाला, 05 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम की बैठक सांसद किशन कपूर की अध्यक्षता में कैबिनेट हाल में हुई। किशन कपूर ने कहा अधिकारी लोगों के कोई भी कार्यों को अकारण न रोकें। जो कार्य हो सकते हैं, उन्हें तुरंत करें। संपूर्ण स्वच्छता के लिए व कूड़ा संयंत्र के लिए जो बेहतर से बेहतर कदम उठाए जा सकते हैं वह उठाएं। जहां पर पार्किंग बनाई जा सकती है, वहां पर बड़े स्तर की पार्किंग बनाई जाए तथा यूं ही सड़क किनारे आड़े तिरछे वाहन खड़े न होने दिए जाएं। इसके अलावा कुछ मार्गों के साथ के क्षेत्र को नो पार्किंग के लिए भी प्रतिबंधित किया जाए। अधिकारी हरेक पार्षद के साथ उनके वार्ड का विजिट कर समस्याओं की सूची बनाएं व प्रमुखता से उनका समाधान करें।
बैठक में वार्डों में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने सबसे समक्ष रखा। उन्होंने बताया पाथ सहित अन्य विकास कार्य धर्मशाला में चले हुए हैं। कुछ कार्यों में कोविड-19 के कारण देरी हुई है, लेकिन कार्यों ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। उन्होंने प्रजेंटेशन के माध्यम से रूफ टॉप सोलर प्लांट स्थापित करने बारे भी जानकारी दी। इसके अलावा स्मार्ट मार्ग व पैदल पाथ के बारे में भी बताया।
बैठक में चर्चा हुई की टैक्सी यूनियनों के लिए कोतवाली, मैक्लोडगंज व शिला में पार्किंग बनाई जाए, ताकि सड़क किनारे टैक्सियां न दिखें। आए दिन शहर में नई यूनियनें गठित हो रही हैं। जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है और हादसा होने की भी संभावना बनी रहती है।
आयुक्त व मेयर पार्षदों के साथ वार्ड में दस्तक दें और उनकी समस्याओं की सूची बनाएं। लक्ष्य निर्धारित करके काम किया जाए। पार्किंग और कचरे की समस्या निदान पर काम हो। इस मौके पर नगर निगम के महापौर ओंकार नैहरिया, उप महापौर सर्वचंद सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद व समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।