नैनो यूरिया लागत कम करने व पर्यावरण प्रदूषण घटाने में करेगा मददः भुवनेश


नैनो यूरिया लागत कम करने व पर्यावरण प्रदूषण घटाने में करेगा मददः भुवनेश
ऊना, 6 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)   : ऊना जिले के बढ़ेड़ा गांव में एक किसान सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में किसानों को नैनो यूरिया तरल के इस्तेमाल की जानकारी दी गई। जिसमें लगभग 48 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक इफको भुवनेश पठानिया, इफको डेलीगेट शुभ कुमार, इफको बाजार से मोहित शर्मा व सोलुबल फर्टिलाइजर एक्टिविस्ट गौरव चौधरी शामिल रहे।
भुवनेश पठानिया ने कहा कि सहकारी संस्था इफको ने किसानों के लिए क्रांतिकारी नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नैनो यूरिया लिक्विड लॉन्च किया है। नैनो यूरिया पारंपरिक दानेदार यूरिया उर्वरक के उपयोग को कम करेगा और यूरिया के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा। यह यूरिया उर्वरक के उपयोग की लागत को कम करेगा और हमारे किसानों की फसल पैदावार में भी वृद्धि होगी।
भुवनेश पठानिया ने बताया कि यूरिया की 500 एमएल की एक बोतल सामान्य यूरिया के कम से कम एक बैग का काम करेगी, जिसकी कीमत 240 रूपए है। पोषक तत्वों के बेहतर उपयोग तथा मृदा, जल व वायु प्रदूषण कम करने में सक्षम होने से यह पौधों के पोषण के लिए टिकाऊ उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हुए ग्लोबल वार्मिंग को काफी हद तक कम करने में सहायता मिलेगी तथा उपज में भी बढोतरी होगी। इसके प्रयोग से पौधों को संतुलित मात्रा में पोषक तत्व प्राप्त होंगे। नैनो यूरिया तरल फसलों को मजबूत व स्वस्थ बनाता है। यह फसलों को गिरने से बचाता है।
-0-
दिव्यांग श्रेणी के लिए शास्त्री अध्यापकों की भर्ती
ऊना, 6 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)   : शास्त्री अध्यापकों की दिव्यांग श्रेणी के दो पद अधिसूचित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना, देवेंद्र चंदेल ने बताया कि शास्त्री अध्यापक के दो पद अल्प दृष्टि श्रेणी में भरें जायेंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी अपने दस्तावेज निर्धारित प्रपत्र पर 20 जुलाई से पहले उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय ऊना में जमा करवा सकते हंै।
उन्होंने कहा कि इन पदों की शैक्षणिक योग्यता आर एंड पी रूल कार्यालय की बेवसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01975-223586 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने