नगर निगम धर्मशाला में 138 में से 27 पद रिक्त

नगर निगम धर्मशाला में 138 में से 27 पद रिक्त

विधायक ने उठाई रिक्त पदों को भरने की मांग

विधायक श्री विशाल नैहरिया के सवाल का शहरी विकास मंत्री ने दिया जवाब

धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)  । ! नगर निगम धर्मशाला में कुल 138 में से 27 पद रिक्त चल रहे हैं इसमें से कुछ पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से प्रक्रिया चल रही है जबकि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग तथा राजस्व विभाग से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति के लिए पत्राचार किया जा रहा है ! विधायक श्री विशाल नैहरिया के नगर निगम धर्मशाला में रिक्त चल रहे पदों के संबध में विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में शहरी विकास मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला में नौ पद सफाई करमचारी नियमित तौर पर कार्यरत हैं ! सरकार ने सफाई कर्मचारी के पदों को डाईंग काडर में रखा है इसलिए नगर निगम के सभी वार्डों में सफाई का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है जिसमे 265 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं ! स्वास्थ्य अधिकारी,  नगर नियोजन अधिकारी, नायब तहसीलदार, अधीक्षक गेड्रप, निजी सहायक, लेखाकार, सहायक लेखाकार, निजी अधिकारी, कानूनगो, पटवारी, सफाई निरीक्षक, चपड़ासी, बेलदार, मुख्य जमादार, सान्खिकिय  सहायक, सामुदायिक प्रबन्धक का एक-एक , कनिष्ठ कार्यालय सहायक, सहायक अभियन्ता, कार्य  पर्यवेक्षक, मेट के दो-दो और सफाई पर्यवेक्षक के तीन पद खली हैं उधर विधायक श्री विशाल नैहरिया ने नगर निगम धर्मशाला में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार से मांग उठाई !

जैविक अवशिष्ट से बनेगी खाद व विजली

धर्मशाला (विजयेन्दर शर्मा)  । ! धर्मशाला में शीघ्र ही जैविक अवशिष्ट से खाद व विजली बनाई जाएगी ! इसके लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है विधायक श्री विशाल नैहरिया के सवाल के जवाब में शहरी विकास मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत धर्मशाला में लगने वाले सयंत्र से पांच टन तक कूड़ा का एक समय में निष्पादन किया जा सकेगा इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है ! 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने