जिला में 18 प्लस के नागरिकों का 52 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
ऊना, 9 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : जिला में मंगलवार 10 अगस्त को 52 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारीए ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि राधा स्वामी सतसंग घर ललड़ी, सीएचसी हरोली, सीएचसी भदसाली, सीएचसी दुलैहड़, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बढे़ड़ा, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी सलोह, पीएचसी कुठारबीत, पंचायत घर सैंसोवाल, जीपीएस बाथू, जीपीएस खड्ड, एचएससी सिंगां, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरबाड़ी, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, रावमापा भंजाल, जीपीएस बसदेहड़ा, रावमापा बाल संतोषगढ़, रावमापा चलोला, पीएचसी देहलां, एचएससी जखेड़ा, एचएससी जनकौर, एचएससी कोटला कलां, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी रैंसरी, एचएससी लमलैहड़ी, एचएससी भडोलियां कलां, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना मलाहत रोड़, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चरूडू, पीएचसी शिवपुर, चक्क सराये, एचएससी चैवार, एचएससी अंदौरा, एचएससी ठ्ठल, एचएससी सलोई, एचएससी नेहरी, एचएससी लोहारा, एचएससी टकारला, नानक दरबार मैड़ी, सीएचसी बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी चमियाड़ी, पीएचसी लठियाणी, एचएससी चुगाठ व एचएससी पिपलू में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।