सतपाल सिंह सत्ती ने झलेड़ा में किया स्वर्णिम वाटिका का लोकार्पण
स्वर्णिम वाटिका में विभिन्न प्रकार के 800 पौधे रोपित किए जाएंगे
ऊना, 9 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना वन मंडल के अंतर्गत झलेड़ा पुलिस लाइन के प्रांगण में स्वर्णिम वाटिका का लोकार्पण किया। उन्होंने वाटिका में भेड़ा पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि इस वाटिका में लगभग 800 फलदार व औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे। इस अवसर पर वन विभाग कर्मियों और पुलिस कर्मियों ने भी विभिन्न किस्मों के 150 पौधे रोपित किए।
उन्होंने कहा कि ऊना जिला में मानसून मौसम के दौरान 170 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 1 लाख 35 हजार पौधे रोपे जा रहे हैं तथा अधिकतर पौधारोपण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन पौधों की देखभाल करने के लिए पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग के माध्यम से प्रत्येक नगर पार्षद और पंचायतों के प्रत्येक सदस्यों को पौधारोपण के लिए 51-51 पौधे प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वनों का हमारे जीवन में अहम स्थान है। वन हैं तो हम हैं। वृक्षों को बच्चों के समान माना गया है इनकी देखभाल हमें अवश्य करनी चाहिए। हमें जब भी समय लगे पौधें अवश्य लगाने चाहिए व उसके संरक्षण का भी ध्यान जरुर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनके घर में बेटी है, उन्हें एक फलदार वृक्ष बेटी के नाम से जरुर लगाना चहिए। उन्होंने कहा कि हमारा कल वनों पर ही निर्भर है। पेड़ों से हमें मुफ्त ऑक्सीजन व औषधियां प्राप्त होती हैं। कोरोना काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता की अहम सीख मिली है, इसलिए कोराना काल में वनों का महत्व बहुत बढ़ा है।
इससे पूर्व वन मंडलाधिकारी ऊना मृत्युंजय माधव ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, स्थानीय प्रधान, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव, डीएसपी कुलविंद्र सिंह, तहसीलदार ऊना, जिला खेल अधिकारी ऊना कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे।
कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ उठाये लाभार्थी: अनीता गौतम
ऊना, 9 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक विषय के साथ 10वीं, 11वीं व 12वी की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभाब्को को सूचित किया जाता है कि व्यावसायिक बिषय के विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले सकते है बशर्त की वह इस योजना के अंतर्गत योग्यताओं को पूर्ण करते हांे।
अनीता गौतम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपये व दिव्यांग श्रेणी के लिए एक हजार पांच सौ रूपए भत्त्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष से उपर के विद्यार्थी व्यावसायिक बिषय के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे है और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख से कम है वह इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी रोजगार कार्यलय में अपना पंजीकरण करवाकर कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
वन वृत हमीरपुर में वन रक्षक के भरे जाएंगे 38 पद
ऊना, 9 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । : हिमाचल प्रदेश वन विभाग के हमीरपुर वन वृत द्वारा अनुबंध के आधार पर वन रक्षक के 38 पद भरें जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए सीधी भर्ती हेतू विभाग की बेवसाईट ीजजचरूध्ध्वितचण्ीचण्हवअण्पद पर आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अनारक्षित श्रेणी में कुल 20 पद भरे जाएंगे। जिसमें सामान्य वर्ग में 8 पद, सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में 4 पद, सामान्य वर्ग की भूतपूर्व सैनिकांे की श्रेणी में 3 पद, स्पोर्ट श्रेणी में 1 पद, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की श्रेणी में 1 पद व सामान्य वर्ग की एचएचजी श्रेणी में 3 पद भरें जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में कुल 7 पद भरे जाने है, जिसमें ओबीसी वर्ग की सामान्य श्रेणी में 3 पद, आईआरडीपी श्रेणी में 1 पद, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी में 1 पद व एचएचजी श्रेणी में 2 पद भरे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त एससी श्रेणी में कुल 9 पद भरे जाएंगे। जिसमें एससी की सामान्य श्रेणी में 6 पद, आईआरडीपी श्रेणी में 1 पद, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की श्रेणी में 1 पद व एचएचजी श्रेणी में भी 1 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि एसटी श्रेणी में कुल 2 पद भरे जाने हैं। जिसमें एसटी वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी में 1 पद व एचएचजी श्रेणी में 1 पद भरा जाएंगा।
अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एससी, एसटी व ओबीसी वर्गो के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 19 अगस्त, 2021 तक वन विभाग की बेवसाईट पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल आॅनलाईन माध्यम से ही मान्य होंगे।