कोविड के 64 नए मामले, 6 लोग हुए स्वस्थ

  कोविड के 64 नए मामले, 6 लोग हुए स्वस्थ
            कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 385

धर्मशाला, 11 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)  ।   : कांगड़ा जिला में बुधवार को कोविड संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए हैं और 6 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
  यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 385 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
  उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
                        000
कोविड टीकाकरण के लिए 220 केंद्र किए स्थापित
धर्मशाला, 11 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  ।    कांगड़ा जिला में वीरवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लिए 220 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलाह, खैरा, धीरा, गढ़, जैंद, दरंग, रझूं, ननाओं, डरोह, मांरड़ा, नौरा, फरेड़, बोदा, कुरल, चौकी, खरोठ, डगेरा, घराणा, पुन्नर, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, टैरेस, रक्कड़, गरली, पीरसलूही, ढ़लियारा, बारी, कस्बा कोटला, सुनेहत, परागपुर, नलेटी, घियोरी, जण्डौर, गुरनवार, संदा, चामुक्खा, मनियाला, डंगराला, संसारपुर टैरेस, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, रै, राजा का तालाब, धमेटा, भरमार, मछौट, लरथवारी, बदियाली, ठेर, टेहसर, दीनी, कन्दौर, धनेटी, छत्तर, खेर, पौलियां, डुहग, गोलवां, बरोट, हटली, हारा, मोहली, लठियाल, नांगल, ततवाली, गंगथ ब्लॉक के गंगथ, खजियां, जसूर, लदोड़ी, सदवां, कंडवाल, खन्नी, चकवां बासा, मैरा, कोटला मंगवाल, नूरपुर, आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर, गोपालपुर ब्ॅलाक के सीएच/सराय भवन सीएच पालमपुर, गोपालपुर, बनूरी, पंचरूखी, रक्कड़, मनियाड़ा, कंडवाड़ी, मझैरनू, अवैरी, जडंपुर, ठण्डोल, रजोट, टिक्करी, राजपुर, पट्टी, दियोग्रां, बगोड़ा, जिया, लोहना, मझैरना, चचियां, इन्दौरा ब्लॉक के इन्दौरा, हगवाल, डमटाल, मंदिर, इंदपुर, बैला इन्दौरा, गगवां, मधोली, राजाखासा, काठगढ़, माजरा, सूरजपुर, भप्पू, भोगरवां,
ज्वालामुखी ब्लॉक के ज्वालामुखी, धनोट, बोहल जागीर, टिहरी, कुन्डलीहार, द्रकाटा, देहरियां, बारी, देहरा, हरिपुर, मझीण, भटोली पोखरियां, खुन्डियां, भटेर बासा, सिहोरपेन, खरियाना, टिहरी, सलिहार, महाकाल ब्लॉक सकड़ी, उतराला, झिकलीभेठ, तारा, पंजाला, कोठी, महाकाल, बैजनाथ, पपरोला, चढ़ियार, बीड़़, मन्धेड़, हरेर, नगरोटा बगवां ब्लॉक के लड़कों का स्कूल, बड़ोह, चामुण्डा, सेराथाना, सुन्नी, ठारू, जसौर, मूमता, सिहुंड, बलधर, समलोटी, उथड़ाग्रां, बागनी, अप्पर मझेटली, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के नगरोटा सूरियां, कोटला, कुठेड़, कटोरा, बिलासपुर, ढसोली, पपाहन, धरूं, ज्वाली, कलदंू, हार, सामुदायिक भवन त्रिलोकपुर, मकड़ाहन, घारजरोट, भाली, सोलधा, बरियाल, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, नागनपट्ट, घरोह, डोहब, भडियारा, सदूं, कियारी, मकरोटी, गोरखा भवन श्यामनगर, चड़ी, सामुदायिक भवन धर्मशाला, सुधेड़, बसनूर, हीरू, नेरटी, लपियाणा, थुरल ब्लॉक के थुरल, जैसिंहपुर, लम्बागांव, रोपड़ी, बछवाई, बराम मोबाइल टीम, टम्बर, जालग, भेड़ी, जगरूपनगर, हलेर, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, लंज, जसाई, दौलतपुर, घीण, चन्दरोट, चुन्धा, सेवकारा, छौटी, हलेड़, खनियारा, रानीताल, समीरपुर, कंदरेहड़, दाड़ी, सुक्कड़, कंड, तियारा, खनियारा, गगल में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
  उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।
000



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने