आरएलए पालमपुर के अंतर्गत होने वाले ड्राइविंग टेस्ट एवं वाहनों की पासिंग की तिथियों में प्रशासनिक कार्यों के चलते फेरबदल किया गया

  पालमपुर, 11 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)  ।      एसडीएम पालमपुर, डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि 25 और 26 अगस्त 2021 को आरएलए पालमपुर के अंतर्गत होने वाले ड्राइविंग टेस्ट एवं वाहनों की पासिंग की तिथियों में प्रशासनिक कार्यों के चलते फेरबदल किया गया है।
    उन्होंने बताया कि अब वाहनों का ड्राइविंग टेस्ट 17 अगस्त तथा वाहनों की पासिंग 18 अगस्त पूर्व निर्धारित स्थान होगी।  इच्छुक आवेदक ड्राइविंग टेस्ट एवं वाहनों की पासिंग के लिए अपना स्लॉट 14 अगस्त प्रातः 10:00 से parivahan.gov.in पर बुक कर सकते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने