सभी पदाधिकारी एकजुटता के साथ पोलिंग बूथ कमेटियों के गठन में सहयोग करें-दीपक शर्मा

सभी पदाधिकारी एकजुटता के साथ पोलिंग बूथ कमेटियों के गठन में सहयोग करें-दीपक शर्मा
बैजनाथ , 07 अगस्त   (विजयेन्दर शर्मा)   ।  बैजनाथ , ब्लॉक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवम अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी एकजुटता के साथ पोलिंग बूथ कमेटियों के गठन में जुट जाएं ताकि संगठन को मजबूत किया जाए।
यह विचार बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी एवम प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज ब्लॉक कांग्रेस की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए प्रकट किए।उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।सरकार की असफलता से समाज का हर वर्ग चाहे वो किसान-बागवान, बेरोजगार, युवा-छात्र,छोटा व्यापारी, मध्यमवर्ग हो महंगाई की मार से त्रस्त है।सरकार ने मात्र अपनी कुर्सी बचाने का ही कार्य किया है और जनहितों की अनदेखी की है।दीपक शर्मा ने पार्टी के सभी कर्मठ पदाधिकारियों से आह्वान किया कि प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच बेनकाब करें।उन्होंने सभी अग्रणी संगठनों के अध्यक्षों एवम पदाधिकारियों से भी प्रत्येक अग्रणी संगठन की पोलिंग बूथ स्तर पर इकाई गठित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि ब्लॉक काँग्रेस कमेटी बैजनाथ के 35 पदाधिकारियों की एक उप समिति गठित की जाएगी जो सभी 105 बूथों में जा के बूथ कमेटियों को पुनः गठित करेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के विरुद्ध कार्य करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।इस बारे सभी पदाधिकारियों को संयम के साथ आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह राठौर जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी कार्यकर्ताओं का पदाधिकारियों का सम्मान करें।
दीपक शर्मा ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।उन्होंने पार्टी पदाधिकारी से पार्टी लाइन पर चलते हुए एकजुटता से आगे बढ़ने  की अपील की।दीपक शर्मा ने कहा कि जिस तरह से गांधी हेल्पलाइन बैजनाथ ने समाजहित में कार्य आरंभ किए हैं वह अनुकरणीय हैं।बैठक में रिशव पांडव, विजय कुमार, राजेश राणा,जमुना गोयल,त्रिलोक सूर्यवंशी,आशा भाटिया,गुलाब सिंह,कुलदीप सोनी, राज कपूर,नितेश Vभट्ट, सुदेश अवस्थी,अश्वनी
 राणा,संदीप भारती, सुरेश शर्मा,तशिक भारद्वाज,अजय भारद्वाज,नितेश भट्ट,राजन सूद,बेबी देवी,जापानी राणा,अजय अवस्थी आदि उपस्थित रहे।। 



  छठी कक्षा में प्रवेश हेतू जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 अगस्त को
धर्मशाला, 07 अगस्त: जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्रधानाचार्य रेणू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा छठी में प्रवेश हेतू जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021-22 के लिए तिथि 11 अगस्त, 2021 पुनर्निर्धारित की गई है।
  उन्होंने एडमिट कार्ड ीजजचेरूध्ध्बइेमपजउेण्दपबण्पदध्
पदकमगण्ंेचग लिंक पर डाउनलोड करने का आग्रह किया है।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने