सामान्य डियूटी सैनिक भर्ती प्रवेश परीक्षा स्थगित

सामान्य डियूटी सैनिक भर्ती प्रवेश परीक्षा स्थगित
ऊना, 27 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  । सैनिक सामान्य डियूटी, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, सोल्ज़र फार्मासिस्ट व धार्मिक शिक्षक की भर्ती हेतु जिला बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना के चयनित उम्मीदवारों के लिए 29 अगस्त को आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा की नई तिथि तय होने के उपरांत सूचित कर दिया जाएगा।
-0-

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जिला ऊना के प्रवास पर
ऊना (27 अगस्त)- (विजयेन्दर शर्मा)  । ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री शनिवार से जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को वीरेंद्र कंवर प्रातः 10.30 बजे समूर कलां में रोड साइड सुविधा भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह 11.30 बजे डंगोली में लिंक रोड़ का भूमि करेंगे तथा 12.30 बजे कोटला कलां अप्पर में पंचवटी पार्क की आधारशिला रखेंगे। वीरेंद्र कंवर सांय 3 बजे रैनसरी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करने के बाद 4 बजे सर्किट हाउस ऊना में जन समस्याओं का निवारण करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि 29 अगस्त को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर प्रातः 11 बजे बीहड़ू कलां में हैलीपैड की आधारशिला रखने के बाद दोपहर 12 बजे बीहड़ू कलां में सब तहसील कार्यालय व आवासीय भवन का शिलान्यास करेंगे। वीरेंद्र कंवर 30 अगस्त को अंबेडकर भवन थाना कलां में पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन हीटर का वितरण करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि 31 अगस्त को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर प्रातः 11 बजे बसाल में तथा दोपहर 12 बजे धमांदरी में सिंचाई ट्यूबवैल का शुभारंभ करेंगे।

आज 48 केंद्रांे पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना, 27 अगस्त - (विजयेन्दर शर्मा)  । सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त शनिवार को जिला में 48 केद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी बसदेहड़ा, पीएचसी चलोला, एचएससी रामपुर खुर्द, एचएससी जनकौर, एचएससी रैंसरी झलेड़ा राजीव भवन, एचएससी टक्का, एचएससी डंगोली नशा निवारण केंद्र बरनोह, एचएससी छतरपुर, एचएससी बडसाला, एचएससी बसोली, राधा स्वामी सत्संग भवन ऊना, एचएससी जोल, एचएससी तनोह, सीएच बंगाणा व सीएचसी थानाकलां कवरेज मोबाईल टीम, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, डिग्री काॅलेज दौलतपुर, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, रावमपा भंजाल, रावमापा भद्रकाली, एचएससी संगनेई, एचएससी लोहारली, एचएससी मावा कोहलां, एचएससी नकड़ोह, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपुर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अकरोट, पीएचसी चुरुडू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, एचएससी अंदौरा, एचएससी नेहरी, एचएससी कुठार खुर्द, सीएच हरोली, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बढ़ेड़ा, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी कुगड़त, पीएचसी सलोह, सीएचसी भदसाली, जीपीएस पालकवाह, पीएचसी खड्ड, एचएससी सिंगां, एचएससी नंगल कलां, एचएससी पूबोवाल में 18 प्लस श्रेणी के लिए कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
-000-

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने