कांगड़ा जिला में अब कोविड के 363 एक्टिव केस
धर्मशाला, 27 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा) । कांगड़ा जिला में शुक्रवार को कोविड संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए हैं और 47 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 363 हैं। सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
000
धर्मशाला, 27 अगस्त- (विजयेन्दर शर्मा) । बाल विकास परियोजना भवारना के तहत बेटी बचाओ बेटो पढाओ के अंतर्गत Block TaskForce committee की बैठक कल्यान भवन पालमपुर में सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ अमित गुलेरिया SDM पालमपुर ने की इस बैठक में बर्ष 2020-21 की करवाई प्रस्तुत की गई तथा बिकास खण्ड भवारना में ग्राम पंचयत देहन, द्रोगणु, कंडी, मलाहु, लमलेहर, द्रंग, लाहला, चन्दपुर, अरला, जिया, ढराटी, कुलयारकर, बगोरा, परोर,फरेर में Lowest CSR वाली पंचायतो में पंचयात प्रतिनिधियों एबं स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास विभाग व शिक्षा विभाग के समन्वय से जन जागरण अभ्यान चलाने पर बल दिया गया डॉ अमित गुलेरिया ने बतया की बेटी ह अनमोल योजना क्र तहत सर्कार द्वारा 12 अगस्त 2021 से BPL परिबार में पैदा हुई बैठियो को अब 12000 की जगह 21000 की राशि एक मुश्त मुहैया करवाई जाएगी उन्होंने BPL परिवार की बेटीयों की शादियो के लिए बिकास खण्ड भवरना में अभी तक 31 बेटियों को 31000 प्रति बेटी के आबेदन की भी पुष्टि की अध्यक्ष महोदय ने कोविड-19 के दौरान भी SOP को मध्य नजर रखते हुए आगामी आदेशों तक जागरूकता कैंपों के आयोजन पर भी बल दिया ताकि Lowest CSR बाली पंचायतो में गिरते लिंग अनुपात में सुधर किया जा सके इस मौके पर डॉ मीनाक्षी गुप्त BMO गोपालपुर, Sh. अनिल कौल CDPO सुभाश चंद BEEO पालनपुर रमेश कुमार BEEO भवारना भी विशेष रूप से उपस्थित रहे