पालमपुर, 28 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा) । बाल विकास परियोजना भवारना के तहत "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम की ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में वर्ष 2020-21 की करवाई प्रस्तुत की गई। एसडीएम ने बैठक में लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिये विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि भवारना विकास खण्ड में लिंग अनुपात 935 प्रति हजार है, जबकि
विकास खण्ड भवारना की ग्राम पंचयत देहण, द्रोगणु, कंडी, मलाहु, लमलेहड़, द्रंग, लाहला, चन्दपुर, अरला, जिया, ढराटी, कल्यारकर, बगोड़ा, परोर और फरेड़ में कम लिंग अनुपात कम होना चिंता का विषय है। उन्होंने पंचयात प्रतिनिधियों , स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से जन जागरण अभियान चलाने का आह्वान किया।
गुलेरिया ने बताया कि बेटी है अनमोल योजना में सरकार ने बीपीएल परिवार में जन्मी बेटियों को 12 हजार के स्थान 21 हजार रुपये की राशि एक मुश्त मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार की बेटीयों की शादी के लिए सगुन योजना में विकास खण्ड भवारना में 31 बेटियों को 31 हजार प्रति बेटी उपलब्ध करवाने के लिये प्रस्ताव स्वीकृत किये गए हैं।
उन्होंने कोविड-19 के दौरान भी सरकार द्वारा निर्धारित सभी आदेशों की अनुपालना के साथ लिंग अनुपात में सुधार के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये समय समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने लिए विभाग की सराहना की ।
बैठक में ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य
बीएमओ गोपालपुर डॉ मीनाक्षी गुप्ता, सीडीपीओ अनिल कौल, बीइइओ पालमपुर सुभाश चंद, बीइइओ भवारना रमेश कुमार उपस्थित रहे
बैठक में वर्ष 2020-21 की करवाई प्रस्तुत की गई। एसडीएम ने बैठक में लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिये विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि भवारना विकास खण्ड में लिंग अनुपात 935 प्रति हजार है, जबकि
विकास खण्ड भवारना की ग्राम पंचयत देहण, द्रोगणु, कंडी, मलाहु, लमलेहड़, द्रंग, लाहला, चन्दपुर, अरला, जिया, ढराटी, कल्यारकर, बगोड़ा, परोर और फरेड़ में कम लिंग अनुपात कम होना चिंता का विषय है। उन्होंने पंचयात प्रतिनिधियों , स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से जन जागरण अभियान चलाने का आह्वान किया।
गुलेरिया ने बताया कि बेटी है अनमोल योजना में सरकार ने बीपीएल परिवार में जन्मी बेटियों को 12 हजार के स्थान 21 हजार रुपये की राशि एक मुश्त मुहैया करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार की बेटीयों की शादी के लिए सगुन योजना में विकास खण्ड भवारना में 31 बेटियों को 31 हजार प्रति बेटी उपलब्ध करवाने के लिये प्रस्ताव स्वीकृत किये गए हैं।
उन्होंने कोविड-19 के दौरान भी सरकार द्वारा निर्धारित सभी आदेशों की अनुपालना के साथ लिंग अनुपात में सुधार के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये समय समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करने लिए विभाग की सराहना की ।
बैठक में ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य
बीएमओ गोपालपुर डॉ मीनाक्षी गुप्ता, सीडीपीओ अनिल कौल, बीइइओ पालमपुर सुभाश चंद, बीइइओ भवारना रमेश कुमार उपस्थित रहे