24 घंटे में भारी बारिश से 33 लाख रुपये का नुक्सान
हमीरपुर 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । । जिला में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 33 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जलशक्ति विभाग की विभिन्न स्कीमों को लगभग 32 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। इसके अलावा बिजली बोर्ड लिमिटेड की लाईनों को भी लगभग एक लाख रुपये की क्षति पहुंची है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार जिला में इस सीजन में 13 जून से 27 जुलाई तक कुल 36 करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। इसमें से लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 22 करोड़ 88 लाख रुपये की क्षति हुई है। जबकि, जलशक्ति विभाग को कुल 10 करोड़ 52 लाख रुपये के नुक्सान का आकलन किया गया है।
-0-
हमीरपुर अस्पताल, भोटा चौक और बाईपास में 29 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 27 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा) । । विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 29 जुलाई को अणु, नादौन चौक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हिमुडा कालोनी, उसियाणा, लोहारडा, दुलेरा, हमीर अस्पताल, बजूरी, गौड़ा, आयुर्वेदिक अस्पताल, भोटा चौक, मेडिकल कालेज अस्पताल और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि 29 जुलाई को अगर मौसम खराब रहा तो मरम्मत का कार्य अगले दिन किया जाएगा।