कैग रिपोर्ट से बेनकाब हुआ जयराम सरकार का भृष्ट चेहरा-कांग्रेस

कैग रिपोर्ट से बेनकाब हुआ जयराम सरकार का भृष्ट चेहरा-कांग्रेस
*दीपक शर्मा बोले-भृष्ट सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं*
       धर्मशाला, 14 अगस्त। (विजयेन्दर शर्मा)  ।    कैग रिपोर्ट से भाजपा सरकार के कारनामों का जो खुलासा हुआ है उसको देखते हुए जयराम सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए और भ्र्ष्टाचार निरोधी नियमों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।यह मांग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज मीडिया के माध्यम से की।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ऐसा कोई विभाग नहीं बचा है जिसमें भ्र्ष्टाचार न हुआ हो।अगर इन मामलों की निष्पक्ष जांच हो जाए तो पूरी सरकार को जेल की हवा खानी पड़ेगी।सरकार ने लूट का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।कैग रिपोर्ट के अनुसार ऊर्जा विभाग,शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग,उद्यान विभाग, परिवहन विभाग, शहरी निकाय विभाग,हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला,लोकनिर्माण विभाग, सरकारी उपक्रम सहित सभी विभागों में जिस तरह से लूट हुई है वह गम्भीर मामला है।इन सभी विभागों से सम्वन्धित भ्र्ष्टाचार के मामलों को कांग्रेस पार्टी क्रमवार जनता के बीच खुलासा करेगी और भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कैग की रिपोर्ट से कांग्रेस द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे भ्र्ष्टाचार के आरोपों की पुष्टि हुई है।दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार पशुओं का चारा खा गई।छात्रों की बर्दियाँ खा गई।बागवानों के धन को खा गई।यही नहीं विकास के नाम पर सड़कों-पुलों के  धन को लूट लिया।शहरी क्षेत्रों में कूड़े कचरे के निस्तारण में कचरा भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया।कांग्रेस नेता ने कहा कि कोई विभाग भ्र्ष्टाचार से अछूता नहीं रह गया है।कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस भ्र्ष्टाचार को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन करके विरोध करेगी और जनता के बीच जा कर बेनकाब करेगी।दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा के इस भ्र्ष्टाचार रूपी धारावाहिक को वह लड़ीवार जनता के बीच लेकर जाएंगे,हर विभाग में हुए भ्र्ष्टाचार को जनता को बताएंगे और भाजपा के भृष्ट चेहरे को बेनकाब करेंगे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने