धर्मशाला के खड्डों के चैनेलाइजेशन के लिए सी.डब्लू.पी.आर.एस से मांगी सहायता

धर्मशाला के खड्डों के चैनेलाइजेशन के लिए सी.डब्लू.पी.आर.एस से मांगी सहायता

प्रदेश सरकार खड्डों की करवा रही मॉडल स्टडी

मानसून सत्र में जल शक्ति मंत्री ने दिया विधायक के सवाल का जवाब

धर्मशाला , 11 अगस्त: (विजयेन्दर शर्मा)  ।   ! विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के चरान, मांझी, मनूनी तथा इनके साथ लगती खड्डों व नालों के चैनेलाइजेशन के लिए सेंट्रल वाटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशन पुन्ने (सी.डब्लू.पी.आर.एस) से मॉडल स्टडी करवाई जाएगी इसके लिए प्रदेश सरकार सी.डब्लू.पी.आर.एस के समक्ष मामला उठाया है ! सी.डब्लू.पी.आर.एस से मॉडल स्टडी करवाने के बाद खड्डों के चैनेलाइजेशन के लिए डी.पी.आर तैयार की जाएगी ! विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला विधायक श्री विशाल नैहरिया के सवाल के जवाब में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में चरान, मांझी, मनुनी तथा इनके साथ लगती खड्डों व नालों का जल स्तर बढ़ने से कई बार हादसे हो चुके हैं और खड्डों के किनारे सरकारी व निजी सम्पतियों को भी कई बार नुक्सान पहुंचा है इन खड्डों के चैनेलाइजेशन के लिए विधायक श्री विशाल नैहरिया ने सरकार के समक्ष मांग भी उठाई थी !

नगर निगम धर्मशाला में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्र में सीवरेज के लिए हो रहा सर्वेक्षण

धर्मशाला ! नगर निगम धर्मशाला में सम्मिलित नए ग्रामीण क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था के लिए सर्वेक्षण प्रगति पर है साल 2016 में नगर निगम में नए ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ा गया था इस क्षेत्र में सीवरेज वयवस्था के लिए 2016 में 101.06 करोड़ रूपये का प्राकलन तैयार कर शहरी विकास विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया था लेकिन शहरी विकास विभाग द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान नहीं की ! विधानसभा में विधायक श्री विशाल नैहरिया के सवाल के जवाब में जल शक्ति मंत्री श्री महेंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि बर्तमान में नगर निगम धर्मशाला के शेष क्षेत्रों को सीवरेज सुविधा देने के लिए एवं इन क्षेत्रो की वस्तुस्थिति व वर्तमान मूल्यों के अनुसार इस प्राकलन को संशोधित किया जा रहा है ताकि इन क्षेत्रों को सीवरेज की सुविधा प्रदान की जा सके !

साइंस ब्लॉक् को इसी माह मिले एक करोड़ रूपये

धर्मशाला ! राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के विज्ञान भवन के निर्माण के लिए सरकार ने 02-08-2021 को एक करोड़ रूपये की धनराशी जारी कर दी है विधायक श्री विशाल नैहरिया के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बताया कि विज्ञान भवन के लिए 7,03,34,718 रूपये का प्राकलन तैयार कर इसे प्रशाशनिक स्वीकृति प्रदान की गई है इसमें से 31-03-2021 तक 2,44,85,000 रूपये कार्यकारी एजेंसी हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को जारी कर दिए गए थे जबकि इस साल इसी माह एक करोड़ रूपये की धनराशी जारी की गई है !

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने