देहरा में दो मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ


देहरा में दो मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ
एसडीएम ने दी मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं

देहरा 07 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)   ।  - एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने नगर परिषद देहरा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलवायी और अपनी शुभकामनाए देते हुए उनसे पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर नगर के नियोजित विकास में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन विकास कार्यों में उन्हें पूर्ण सहयोग करेगी ताकि देहरा प्रदेश के आदर्श नगर परिषद के रूप में विकसित हो सके।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने वार्ड न. 7 के सुरेंद्र ठाकुर, वार्ड न. 5 के रविंद्र कुमार, वार्ड न. 3 के सत्यपाल कौंडल तथा वार्ड न. 4 के नरेश सूद को नगर परिषद के लिए पार्षद मनोनीत किया है। जिनमें से वार्ड न. 3 के सत्यपाल कौंडल और वार्ड न. 4 के नरेश सूद ने आज मनोनीत पार्षद के रूप में शपथ ली।
इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद देहरा हितेश कुमार, कनिष्ट अभियंता नगर परिषद राजेश कुमार, पार्षद वार्ड न. 6 सुनीता कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने