19 से 21 सितम्बर तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का होगा आयोजन

  19 से 21 सितम्बर तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का होगा आयोजन
धर्मशाला, 07 सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)  ।  रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक 3070, रोटरी डिस्ट्रिक 3041 तथा रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई के सहयोग से दिनांक 19 से 21 सितम्बर, 2021 तक पुलिस मैदान धर्मशाला में प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति किसी प्रकार की बीमारी, दुर्घटना या जन्मजात शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं और उनको चलने फिरने की सुविधा के लिए कृत्रिम टांग, हाथ व कैलिपर्स इत्यादि की आवश्यकता है तथा जिन व्यक्तियों को अभी तक इस प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं मिली है वे सम्बन्धित दस्तावेज़ लेकर शिविर में उपस्थित हों ताकि उनका नाप लिया जा सके तथा कृत्रिम अंग वितरण के लिए उनका पंजीकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि सभी पात्र व्यक्तियों को उक्त संस्थाओं द्वारा 10 से 12 नवम्बर, 2021 को अगले शिविर में कृत्रिम अंग वितरण किये जाएंगे।
  उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए मैडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया 40 प्रतिशत अथवा अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र(सम्बन्धित तहसीलदार द्वारा प्रमाणित), आधार कार्ड की प्रतिलिपि तथा पासपोर्ट साईज के दो फोटोग्राफ लेकर इस शिविर में उपस्थित हों। इस शिविर में सभी प्रकार के दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग सुविधा के लिए नाप व पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को इस शिविर में पहंुचनें का आग्रह किया ताकि वे इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
अधिक जानकारी के लिए कैम्प अध्यक्ष तथा जिला समन्वयक रोटेरियन वीएस परमार के मोबाइल नम्बर 98053-70033 अथवा 70182-13332, कैम्प सचिव रोटेरियन विजय शर्मा के मोबाइल नम्बर 98160-27653, 94180-26753 तथा सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ओपी शर्मा के मोबाइल नम्बर 94188-32244 तथा कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-224888 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने