24-25 सितंबर को आएगी लोकसभा आकलन समिति: एडीसी

24-25 सितंबर को आएगी लोकसभा आकलन समिति: एडीसी
धर्मशाला, 20 सितम्बर: (विजयेन्दर शर्मा)    ।   अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि 24 एवं 25 सितम्बर, 2021 को लोकसभा आकलन समिति कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर आएगी। इस दौरान यह आकलन समिति कांगड़ा-चम्बा लोकसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण करेगी।
     यह जानकारी एडीसी राहुल कुमार ने आज धर्मशाला में आयोजित दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित गतिविधियों को पूरा करने के निर्देश ताकि सम्बन्धित बैठक में उन्हें अवगत करवाया जा सके।
     उन्होंने बताया कि लोकसभा आकलन समिति भारत संचार निगम लिमिटेड के ब्राडबैंड नेटवर्किंग एवं भारत नेट स्कीम की समीक्षा भी करेगी।
000
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने