विधान सभा अध्यक्ष मंगलवार को बोदा में

विधान सभा अध्यक्ष मंगलवार को बोदा में

पालमपुर, 19 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    ।   विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, सोमवार से 26 सितंबर तक सुलाह विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान कई उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
     सरकारी प्रवक्ता ने बताया 20 सितंबर को 11 बजे नवगठित पंचायत बड़घवार में बनने वाले  पंचायत भवन की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। परमार, 21 सितंबर को 11 बजे ग्राम पंचायत सिहोल के वार्ड नंबर 3 में आयोजित पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लेंगे, इसके उपरांत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बदईं के अतिरिक्त भवन और भीमा काली मंदिर अप्पर बोदा में निर्मित शेड का लोकार्पण करेंगे। विधान सभा अध्यक्ष, सिहोल पंचायत के अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य भूमि पूजन के उपरांत अप्पर बोदा में नौण के सौंदर्यीकरण कार्य तथा भाटकूट में पंचवटी वाटिका का लोकार्पण करने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों से रूबरू होंगे।
     सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 22 सितंबर को साढ़े 11 बजे  परमार, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग सुलाह में निर्माणाधीन कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। विधान सभा अध्यक्ष  23 सितंबर को 11:00 बजे गदियाड़ा में पंचवटी पार्क का लोकार्पण करने के पश्चात साढ़े तीन बजे पनियाली धलेरा झूँगादेवी सड़क का भूमि पूजन करेंगे और साढ़े 4 बजे  गुरु रविदास जी मंदिर का लोकार्पण करेंगे। 24 सितंबर को  11:45 बजे तप्पा में ट्यूबेल का लोकार्पण तथा 12:30 बजे  माता आशापुरी महिला मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। 25 सितंबर को 11 बजे संसार चंद मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 26 सितंबर को 11:30 बजे ग्राम पंचायत भौरा के वार्ड नंबर 4 टीका गदियाड़ा में सामुदायिक भवन की आधारशिला रखेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने