दिव्यांगजनों के लिए सनातन धर्म माध्यमिक पाठशाला में शिविर का आयोजन

दिव्यांगजनों के लिए सनातन धर्म माध्यमिक पाठशाला में शिविर का आयोजन
धर्मशाला 18 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । : जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3041 और रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धर्मशाला के सामने सनातन धर्म माध्यमिक पाठशाला, डिपो बाजार धर्मशाला में 19 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2021 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
     उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति किसी प्रकार की बीमारी, दुर्घटना या जन्मजात शारीरिक रूप से दिव्यांग है और उनको चलने-फिरने की सुविधा के लिए कृत्रिम अंग जैसे टांग, हाथ व कैनिपर्स, बैसाखियां इत्यादि की सुविधा की आवश्यकता है, तो वह अपना आधार कार्ड लेकर इस शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम अंग वितरण के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और कृत्रिम अंग के लिए अपना नाप भी दे सकते हैं। आधार कार्ड के अलावा किसी अन्य दस्तावेज को लाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के सभी पात्र व्यक्तियों को संस्थाओं द्वारा 10 से 12 नवम्बर, 2021 को आयोजित किए जाने वाले शिविर में कृत्रिम अंग वितरित किए जायेंगे।
-0-

सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए समय में बदलाव
धर्मशाला 18 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)    । : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शम्मी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्राइवेट लिमिटेड, बी-1 डी, सेक्टर-81, फेज-2, नोएडा (उत्तर प्रदेश) द्वारा पुरूषों के लिए अप्रेंटिस के 100 पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह साक्षात्कार सरकारी आई.टी.आई. दाड़ी (धर्मशाला)में कम्पनी द्वारा प्रातः 10.30 बजे किए जाने थे, परन्तु अब यह साक्षात्कार प्रातः 9.30 बजे आयोजित किए जायेंगे, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. (फिटर, इलेक्ट्रिशन, इलेक्ट्रॉनिक्स) पास व आयु सीमा 18 से 22 वर्ष रखी गई है। इन पदों के लिए वेतनमान 9610 रुपए प्रतिमाह व त्योहार बोनस, उपस्थिति भत्ता, त्रैमासिक भत्ता, खाना खाने के लिए कैन्टीन व कम्पनी में आने-जाने के लिए बस की निःशुल्क सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
     उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण-पत्रों सहित 21 सितम्बर, 2021 को प्रातः 09.30 बजे सरकारी आई.टी.आई. दाड़ी (धर्मशाला)में कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 7428596068 पर सम्पर्क कर सकते है।
     रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने