कांगड़ा जिला में वरिष्ठ नागरिकों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स: डीसी

कांगड़ा जिला में वरिष्ठ नागरिकों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स: डीसी
        जिला में 38 जगहों पर हेल्थ चेक अप कैंप भी किए आयोजित
       सेवा सप्ताह के तहत 23 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम

    धर्मशाला, 17 सितंबर (विजयेन्दर शर्मा)    । । कांगड़ा जिला में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ जांच के साथ सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिला भर में करीब 38 जगहों पर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ जांच के लिए शिविर आयोजित किए गए इसके साथ ही प्रातः योग इत्यादि के सत्र भी आयोजित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिला के धर्मशाला लायंस क्लब, भवारना, मरूं, चढ़ियार, दोहाबा, नगरोटा के दुराणा, सीएचसी रे, सुल्याली, ज्वालामुखी, हरनोटा,सथाना, सीएचसी कुठेड़, हलेरकलां, धमेटा, कोटला, जयसिंहपुर, सीएचसी मझीण,राजल, खुंडियां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्वाली, जसवां, पीएचसी नुरपुर, थुरल, बच्चबई, गोपालपुर, पठियार, हरिपुर, रैहन, बडूखर, लंबागांव, महाकाल, बीड़ में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य चेकअप के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए जिसमें ब्लड शूगर, बीपी इत्यादि के टेस्ट भी किए गए इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी आवश्यक टिप्स दिए गए। वरिष्ठ नागरिकों के योगा के विशेष सत्र भी आयोजित किए गए हैं।
    उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सेवा सप्ताह के तहत 23 सितंबर तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।    उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को बढ़ती उम्र का उल्लास दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें तहसील स्तर पर कविता पाठ, गीत संगीत तथा नृत्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे इसके साथ ही जीवन के खुशहाल पलों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
   उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सेवा सप्ताह के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, भाषा एवं कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को खुशहाल बनाया जा सके।

19 सितम्बर से दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन
धर्मशाला 17 सितम्बर: जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3041 और रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धर्मशाला के सामने सनातन धर्म माध्यमिक पाठशाला, डिपो बाजार धर्मशाला में 19 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2021 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिव्यांगजनों की सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
     उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति किसी प्रकार की बीमारी, दुर्घटना या जन्मजात शारीरिक रूप से दिव्यांग है और उनको चलने-फिरने की सुविधा के लिए कृत्रिम अंग जैसे टांग, हाथ व कैनिपर्स, बैसाखियां इत्यादि की सुविधा की आवश्यकता है, तो वह अपना आधार कार्ड लेकर इस शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम अंग वितरण के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और कृत्रिम अंग के लिए अपना नाप भी दे सकते हैं। आधार कार्ड के अलावा किसी अन्य दस्तावेज को लाने की आवश्यकता नहीं है।


Bijender Sharma*, Press Correspondent Bohan Dehra Road  JAWALAMUKHI-176031, Kangra HP(INDIA)*
  8219437658 Mobile
whatsaap  9805617366




BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने