देहरा में हुआ आयुष आपके द्वार का आयोजन

देहरा में हुआ आयुष आपके द्वार का आयोजन
औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसान को किया सम्मानित
लोगों को किया औषधीय पौधों का वितरण
देहरा 02 सितम्बर (विजयेन्दर शर्मा)  । : उपमंडल आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर देहरा उपमंडल में औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। उपमंडल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बृजनंदन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कांगड़ा का कार्यक्रम देहरा उपमंडल में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को प्रदेश मेडिसिनल प्लांट बोर्ड द्वारा संचालित किया गया जिसमें 50 से अधिक लोगों को निशुल्क औषधीय पौधे वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उपमंडल में औषधीय पौधों की खेती से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि उपमंडल देहरा औषधीय खेती में पूरे प्रदेश में एक रोल माॅडल के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से यहां इस दिशा में कार्य प्रारंभ किया गया था और आज लगभग 100 किसान और लगभग 25 हैक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधों की खेती देहरा उपमंडल में की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हेतु उपयोग में लाई गई भूमि में अधिकत्म भूमि वह है जिसका लोग आवारा पशुओं के भय से उपयोग नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का श्रेय नोडल अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार को जाता है, जो निरंतर किसानों को कार्य के प्रोत्साहन के लिए लगे हैं।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. अंजलि शर्मा ने औषधीय पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, किसानों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राज्य मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार, डाॅ. अनीश भाटिया और डाॅ. शिव गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे।



BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने